A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Border 2 Memes: बॉर्डर 2 देखने के बाद पाकिस्तान की उड़ी खूब खिल्ली, नेटिजेन्स ने बनाए मजेदार मीम्स, जेठालाल वाला बेस्ट

Border 2 Memes: बॉर्डर 2 देखने के बाद पाकिस्तान की उड़ी खूब खिल्ली, नेटिजेन्स ने बनाए मजेदार मीम्स, जेठालाल वाला बेस्ट

Border 2 Memes: 'बॉर्डर 2' रिलीज होती ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं। कई लोगों ने फनी मीम्स भी बनाए हैं, जिन्हें देख हंसी आना तय है।

Sunny deol dilip joshi- India TV Hindi Image Source : RHYMI.NG21/INSTAGRAM सनी देओल और दिलीप जोशी।

23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने आते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है। 1997 में आई सुपरहिट देशभक्ति फिल्म बॉर्डर के इस सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं और अब जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर पहुंच चुकी है, तो सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक इसका जोरदार असर देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अदम्य साहस को दिखाने वाली यह फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है।

क्या है बॉर्डर 2 की कहानी?

फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे भारतीय इतिहास के सबसे निर्णायक युद्धों में गिना जाता है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और करीब 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। 'बॉर्डर 2' इसी ऐतिहासिक विजय और भारतीय जवानों के पराक्रम को बड़े पैमाने पर सिनेमाई अंदाज में पेश करती है।

बनने लगे मीम

जैसे ही फिल्म रिलीज हुई इंटरनेट पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में यूजर्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को लेकर बनाए गए मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। कई मीम्स में फिल्म के दमदार डायलॉग्स और युद्ध के दृश्य दिखाकर पाकिस्तान पर तंज कसा गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

फिल्म की कास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो बॉर्डर 2 में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार और गूंजती आवाज वाले देशभक्त किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ इस बार नई पीढ़ी के सितारे भी शामिल हैं, जिनमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख हैं। इसके अलावा भी कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। निर्देशक अनुराग सिंह ने फिल्म को भव्य पैमाने पर प्रस्तुत किया है और युद्ध के दृश्य काफी प्रभावशाली और भावनात्मक बनाए गए हैं।

लोगों को पसंद आ रही फिल्म

X (पहले ट्विटर) पर रवि चौधरी नाम के एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए इसे 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं। उन्होंने न केवल निर्देशक अनुराग सिंह की तारीफ की, बल्कि फिल्म के फर्स्ट हाफ, सेकंड हाफ और क्लाइमैक्स को भी बेहद मजबूत बताया। रवि चौधरी के मुताबिक, फिल्म की कहानी दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखती है। उन्होंने किरदारों का जिक्र करते हुए सनी देओल को ‘शेर’, वरुण धवन को ‘अनुशासित’, दिलजीत दोसांझ को ‘दिल’ और अहान शेट्टी को ‘सॉलिड’ बताया है।

मजेदार है ये मीम

इसके अलावा एक मीम भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया गया है कि 'बॉर्डर 2' देखने के बाद पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया कैसी होगी। यह मीम लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के उस एपिसोड से प्रेरित है, जिसमें जेठालाल पाकिस्तान गए हुए होते हैं। इस मजेदार तुलना ने दर्शकों को खूब हंसाया है और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

फैस का रिएक्शन

एक अन्य यूजर ने X पर अपना पर्सनल रिव्यू साझा करते हुए फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। यूजर का कहना है कि बॉर्डर 2 किसी भारी प्रमोशन या एडवांस बुकिंग के भरोसे नहीं टिकी है, बल्कि यह फिल्म भावनाओं, देशभक्ति और लोगों के बीच होने वाली चर्चा के दम पर आगे बढ़ेगी। उनके अनुसार यह एक जोरदार, शक्तिशाली और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली वॉर फिल्म है, जिसे केवल सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए ताकि इसका असली असर महसूस किया जा सके।

पाकिस्तान पर भारी पड़े सनी

सोशल मीडिया पर वायरल एक और मीम में सनी देओल को अकेले पूरे पाकिस्तान पर भारी दिखाया गया है। इस मीम में एक तरफ सनी देओल की दमदार तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर की फोटो लगाई गई है। इस तुलना को लेकर भी लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है।

सनी देओल की हो रही तारीफ

फिल्म की रिलीज के बाद सनी देओल ने खुद भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कभी गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं तो कभी बॉर्डर 2 के सेट पर टीम के साथ मस्ती और चिल करते दिखाई देते हैं। इस वीडियो में उनका आत्मविश्वास और जोश साफ झलकता है। पाकिस्तान की “बैंड बजाने” वाली एक और फिल्म देने के बाद सनी देओल के फैंस उन्हें जमकर सराह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Border 2 Twitter Review Live: सनी देओल ने फैंस को किया इमोशनल, फिल्म देखकर फूट-फूट कर रोने लगे दर्शक

Border 2 Movie Release Live Updates: देरी से शुरू हुए सनी देओल की फिल्म के शो, रत्ती भर भी कमाई पर नहीं पड़ेगा असर

Latest Bollywood News