A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Border 2 का खूंखार विलेन रियल लाइफ में है हैंडसम हंक, वरुण धवन से किए दो-दो हाथ, पाकिस्तानी फौजी बनकर भी जीत रहा दिल

Border 2 का खूंखार विलेन रियल लाइफ में है हैंडसम हंक, वरुण धवन से किए दो-दो हाथ, पाकिस्तानी फौजी बनकर भी जीत रहा दिल

Border 2 की रिलीज के बाद सिर्फ सनी देओल, वरुण और दिलजीत जैसे लीड सितारों की ही चर्चा नहीं हो रही, बल्कि फिल्म के विलेन की भी काफी तारीफ हो रही है। वरुण धवन संग फाइट सीन काफी चर्चा में हैं। जानें 'बॉर्डर 2' के खूंखार विलेन के बारे में।

Ali mughal- India TV Hindi Image Source : ALI MUGHAL INSTAGRAM अली मुगल।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दर्शकों का सब्र खत्म हुआ और सनी देओल स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह भव्य वॉर ड्रामा, जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। देशभक्ति, जंग और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही जबरदस्त माहौल बना हुआ था। माना जा रहा है कि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों की मौजूदगी के चलते यह फिल्म साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दर्ज कर सकती है।

कौन है फिल्म का विलेन?

फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार और जोशीले अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं युवा कलाकारों ने भी कहानी को नई ऊर्जा दी है। इन सबके बीच एक ऐसा नाम भी सामने आया है, जिसने अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान खींचा है अली मुगल। 'बॉर्डर 2' में अली मुगल ने एक पाकिस्तानी ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आता है। अली का रोल भले ही नेगेटिव हो, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस फिल्म को और ज्यादा रियल और इंटेंस बनाती है।

वरुण धवन के साथ खतरनाक फाइट सीन

अली मुगल ने हाल ही में फिल्म के सबसे चर्चित एक्शन सीक्वेंस में से एक को लेकर खुलकर बात की है। यह सीन वरुण धवन के साथ उनका करीब तीन मिनट लंबा फाइट सीक्वेंस है, जिसे शूट करना उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रहा। एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि यह फाइट सीन जितना स्क्रीन पर दमदार लगता है, उतना ही मुश्किल इसके पीछे की तैयारी थी।

अली ने इस रोल के लिए की कड़ी मेहनत

उनके मुताबिक इस एक्शन सीन के लिए उन्हें महीनों तक मेहनत करनी पड़ी। अली ने कहा कि उन्होंने एक्शन डायरेक्टर द्वारा तैयार की गई कोरियोग्राफी को बार-बार रिहर्स किया। फाइट टीम के साथ लगातार प्रैक्टिस की गई ताकि हर मूव बिल्कुल सटीक हो। शूटिंग से पहले वह लोकेशन बबीना पहुंच गए थे और वहां 2 से 3 दिन तक सिर्फ रिहर्सल ही करते रहे। वजह साफ थी तीन मिनट का यह सीन ऐसा था, जिसमें एक भी गलती भारी पड़ सकती थी। अली बताते हैं कि तीन मिनट की कोरियोग्राफी को याद रखना आसान नहीं था। उन्होंने करीब तीन महीने तक हर मूव को दिमाग में बैठाए रखा, ताकि शूट के वक्त किसी तरह की कन्फ्यूजन न हो।

असली चुनौती कहां थी?

अली मुगल इससे पहले भी फिल्मों में एक्शन सीन कर चुके हैं, लेकिन इतना लंबा और तकनीकी रूप से कठिन फाइट सीक्वेंस उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव था। उनका कहना है कि सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि शूट के दौरान किसी को चोट न लगे। स्क्रीन पर लड़ाई जितनी खतरनाक दिखती है, असल में वह पूरी तरह कंट्रोल्ड होती है।

कैसी जगह शूट हुआ फाइट सीन?

उन्होंने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान सभी मूव्स मैट्रेस पर किए जाते थे, लेकिन असली शूटिंग बिल्कुल अलग माहौल में हुई। फाइट सीन पथरीली जमीन, मिट्टी और धूल के बीच शूट किया गया था। वहां गिरने की जगह बहुत सीमित थी और हर स्टेप सोच-समझकर रखना पड़ता था। खास बात यह थी कि यह सीन एक संकरी ट्रेंच में फिल्माया गया, जहां सिर्फ चलने भर की जगह थी। ऐसे में बैलेंस बनाए रखना और कोरियोग्राफी को सही तरीके से निभाना बेहद मुश्किल हो गया था।

कौन हैं अली मुगल?

अली मुगल पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म गेम ओवर से पहचान बनानी शुरू की। इसके बाद वह टब्बार (2021) जैसी चर्चित वेब सीरीज में नजर आए। हाल के वर्षों में उन्होंने तेजस (2023) और सुखी (2023) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अब बॉर्डर 2 में एक खलनायक के रूप में उनकी एंट्री को उनके करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है। अगर दर्शकों ने उनके किरदार को पसंद किया, तो यह फिल्म अली मुगल के लिए सच मायनों में एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Border 2 Twitter Review Live: सनी देओल ने फैंस को किया इमोशनल, फिल्म देखकर फूट-फूट कर रोने लगे दर्शक

Border 2 Movie Release Live Updates: देरी से शुरू हुए सनी देओल की फिल्म के शो, रत्ती भर भी कमाई पर नहीं पड़ेगा असर

Latest Bollywood News