A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फेमस सिंगर की बहन की मौत, 25 दिन पहले ही पिता ने छोड़ दी थी दुनिया, अब ओमान में हुए हादसे ने छीनी खुशियां

फेमस सिंगर की बहन की मौत, 25 दिन पहले ही पिता ने छोड़ दी थी दुनिया, अब ओमान में हुए हादसे ने छीनी खुशियां

सिंगर चित्रा अय्यर पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। उनकी बहन की मौत ने उन्हें हिला दिया है। ओमान में एक हादसे में उनकी बहन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे चंद दिन पहले ही वो अपने पिता को खो चुकी थीं।

Chitra Iyer sister Sharada iyer- India TV Hindi Image Source : CHITRAIYEROFFICIAL/INSTAGRAM चित्रा अय्यर और श्रद्धा अय्यर।

साउथ इंडियन सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाली खबर सामने आई है। मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर चित्रा अय्यर की बहन शारदा अय्यर का 2 जनवरी को ओमान में निधन हो गया। 54 साल की शारदा की मौत एक दुर्घटना में हुई, जब वह ओमान के मशहूर पर्वतीय इलाके जेबेल शम्स में ट्रेकिंग के लिए गई थीं। यह खबर न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि संगीत और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए भी गहरा सदमा बनकर आई है।

ट्रेकिंग के दौरान हुई मौत

शारदा अय्यर ओमान की राजधानी मस्कट में रह रही थीं और पेशे से ओमान एयर की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। मूल रूप से वह केरल के कोल्लम जिले के थाझावा की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि शारदा अल दखिलियाह गवर्नरेट में स्थित जेबेल शम्स क्षेत्र में एक ट्रेकिंग ग्रुप के साथ गई थीं। यह इलाका अपनी ऊंची चट्टानों, संकरे रास्तों और जोखिम भरे ट्रेल्स के लिए जाना जाता है। हालांकि अब तक अधिकारियों ने मौत की सटीक वजह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था।

यहां देखें पोस्ट

चित्रा ने किया पोस्ट

‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जेबेल शम्स का वाडी घुल इलाका ट्रेकर्स के बीच लोकप्रिय है, लेकिन यहां की भौगोलिक परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण और खतरनाक मानी जाती हैं। ऐसे में यहां किसी भी तरह की चूक गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। इस बीच अपनी बहन को खोने के दर्द को शब्दों में बयां करते हुए सिंगर चित्रा अय्यर ने सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट साझा की। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, 'मेरी शरारती छोटी बहन! तुम हमेशा मुझसे तेज दौड़ती थीं। लेकिन मैं तुम्हें पकड़ लूंगी… आखिरकार… बहुत जल्द। मैं वादा करती हूं। लव यू।'

यहां देखें पोस्ट

कहां होगा अंतिम संस्कार

उन्होंने आगे लिखा, 'तुम हॉट हो, तुम सेक्सी हो! अब मैं क्या करूंगी? तुम्हारे बिना कैसे जिऊंगी? तुम्हारी आवाज़, जो फोन के उस पार लगातार बोलती रहती थी, या पास के कमरे से चिल्लाती थी… सब कैसे सह पाऊंगी?' सोमवार को चित्रा ने एक और पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि शारदा का पार्थिव शरीर ओमान से केरल लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार 7 जनवरी को थाझावा स्थित परिवार के पैतृक घर पर किया जाएगा।

पहले हुई थी पिता की मौत

इस दुखद घटना ने सिंगर का दुख दोगुना कर दिया। दरअसल कुछ हफ्ते पहले 11 दिसंबर को दोनों बहनों के पिता का भी निधन हो गया था। उस समय शारदा भारत आई थीं और अंतिम संस्कार के बाद 24 दिसंबर को वापस ओमान लौटी थीं। परिवार के लिए यह समय गहरे शोक और अपूरणीय क्षति से भरा हुआ है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से प्रभास तक को चटाई धूल, इस सुपरस्टार के नाम है लगातार आठ 200 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड

रिलीज से पहले ही छाई थलापति विजय की आखिरी फिल्म की ऐसी दीवानगी, ₹2000 में भी खटाखट बिक गए सारे टिकट

Latest Bollywood News