A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 71 साल के ऑनस्क्रीन पिता ने 51 साल छोटी 'धुरंधर' एक्ट्रेस को किया था Kiss? अब बोले- देखने वालों की नजर खराब है

71 साल के ऑनस्क्रीन पिता ने 51 साल छोटी 'धुरंधर' एक्ट्रेस को किया था Kiss? अब बोले- देखने वालों की नजर खराब है

फिल्म धुरंधर चर्चा में है, लेकिन राकेश बेदी ट्रेलर लॉन्च पर ऑन-स्क्रीन बेटी सारा अर्जुन को कंधे पर किस करने के कारण ट्रोल हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पिता-बेटी जैसा स्नेह था और कोई गलत इरादा नहीं था। फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं और दूसरा पार्ट मार्च में आएगा।

rakesh bedi sara arjun- India TV Hindi Image Source : R/BOLLYBLINDSNGOSSIP राकेश बेदी, सारा अर्जुन, आर माधवन और अर्जुन रामपाल।

इन दिनों आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस पर इसकी जबरदस्त सफलता को लेकर लगातार बातें हो रही हैं। हालांकि इसी बीच फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी एक विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राकेश बेदी द्वारा अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी का रोल निभा रहीं सारा अर्जुन को गले लगाने का एक वीडियो सामने आया था। लोगों ने दावा किया कि दिग्गज एक्टर ने सारा को कंधे पर किस किया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा।

सारा और राकेश बेदी को लेकर खड़ा हुआ विवाद

सारा अर्जुन और राकेश बेदी के बीच 51 साल फर्क है। जहां राकेश बेदी 71 साल के हैं, वहीं सारा अभी सिर्फ 20 साल की हुई हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राकेश बेदी के व्यवहार पर सवाल उठाए और इसे गलत करार दिया। इस पूरे विवाद पर अब अभिनेता ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश बेदी ने कहा कि इस मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और लोगों ने इसमें गलत अर्थ निकाल लिए हैं।

राकेश ने रखा अपना पक्ष

राकेश बेदी ने कहा, 'सारा मेरी उम्र की आधी भी नहीं है और फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभा रही हैं। शूटिंग के दौरान हमारा रिश्ता बिल्कुल पिता-बेटी जैसा रहा है। जब भी हम सेट पर मिलते थे, वह मुझे गले लगाती थी, ठीक वैसे ही जैसे एक बेटी अपने पिता को लगाती है। हमारे बीच बहुत ही सहज और सम्मानजनक रिश्ता है, जो फिल्म में भी साफ नजर आता है।' उन्होंने आगे कहा कि ट्रेलर लॉन्च के दिन भी वही अपनापन था, लेकिन लोगों ने उसमें स्नेह नहीं देखा। राकेश बोले, 'लोग एक बुजुर्ग आदमी के एक युवा लड़की के लिए स्नेह को गलत नजर से देख रहे हैं। अगर देखने वाले की आंख में ही खोट है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? मैं स्टेज पर, उसके माता-पिता के सामने, किसी गलत इरादे से ऐसा क्यों करूंगा? लोग सोशल मीडिया पर बेवजह मुद्दे बनाते हैं और बातें फैलाते हैं।'

सफाई में कही ये बात

राकेश बेदी ने यह भी साफ किया कि वह खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा करियर दशकों पुराना है और मेरा काम खुद मेरे लिए बोलता है। मैंने इतने सालों में लोगों के दिलों को छुआ है। हाल ही में मैं दोस्तों के साथ डिनर पर गया था, वहां एक महिला मुझसे मिली। उनके बेटे को शारीरिक और मानसिक समस्याएं हैं, लेकिन वह मेरा काम बहुत पसंद करता है और उसे समझता भी है। यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।'

फिल्म के बारे में

फिल्म 'धुरंधर' की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो मार्च में ईद के मौके पर रिलीज होने वाला है।

ये भी पढ़ें: ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ रिव्यू: शोर नहीं, सन्नाटे में रची गई एक डार्क मर्डर मिस्ट्री, सत्ता और सच की पड़ताल करती नवाजुद्दीन की सधी परफॉर्मेंस

बेटा एनुअल फंक्शन में कर रहा था परफॉर्म, करीना कपूर गपागप खा रही थीं समोसा, देखते ही करण जोहर ने कह दी ऐसी बात

Latest Bollywood News