A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड धुरंधर की हीरोइन सारा अर्जुन के पिता ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर बताई अपने संघर्ष की दास्तां, बोले-'पिक्चर अभी बाकी है'

धुरंधर की हीरोइन सारा अर्जुन के पिता ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर बताई अपने संघर्ष की दास्तां, बोले-'पिक्चर अभी बाकी है'

धुरंधर फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन के पिता ने हाल ही में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बेटी का पिता होने पर गर्व जताया है।

Sara Arjun - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@RAJARJUNOFFICIAL सारा अर्जुन

धुरंधर फिल्म ने रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी। फिल्म में दमदार एक्शन और रणवीर सिंह की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। साथ ही रणवीर सिंह की हीरोइन रहीं एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी तारीफें बटोर रही हैं। अब सारा अर्जुन के पिता ने भी उनके ऊपर प्यार लुटाते हुए एक भावुक नोट शेयर किया है।  जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जताते हुए तारीफ की है। सारा के पिता राज अर्जुन ने मुंबई में बिताए अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब उनका जीवन दो चीजों पर टिका था- कला के प्रति उनकी ललक और खुद पर विश्वास। उनकी कोई पहचान नहीं थी, कोई संपर्क नहीं था, और उन्हें लगातार अस्वीकृति का सामना करना पड़ता था। लेकिन 2005 में सारा के आने से सब कुछ बदल गया, जो एक अप्रत्याशित रोशनी बनकर उनके अंदर की आग को फिर से जगा गई।

बेटी की तारीफ में क्या बोले राज

अपने भावुक नोट में राज अर्जुन ने लिखा कि उन्होंने हमेशा सुना था, बेटियां नियामत होती हैं, लेकिन उन्हें यह बात असल में सारा के उनके जीवन में आने के बाद ही समझ आई। सारा के जन्म के तुरंत बाद, उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'शबरी' में पहली मुख्य भूमिका मिली। हालांकि फिल्म में देरी हुई, लेकिन उन्होंने बताया कि सारा ने उनके जुनून को कभी कम नहीं होने दिया। अभिनेता ने भावुक होकर लिखा, 'अगर वो रूह मेरी ज़िंदगी में न आती, तो आज मैं वो इंसान भी न होता और वो फनकार भी नहीं बन पाता।' मुश्किल दौर में भी, जब काम रुक गया था और आगे का रास्ता अस्पष्ट लग रहा था, वह अपनी बेटी के लिए मजबूत रहे, लेकिन असल में, वही उन्हें संभाले हुए थी।

20 साल की उम्र में किया कमाल

देइवा थिरुमगल की चहेती बाल कलाकार के रूप में देशभर में मशहूर सारा अर्जुन ने अब महज 20 साल की उम्र में धुरंधर में दमदार अभिनय से बॉलीवुड में कदम रख दिया है। रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी यालिना जमील का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी परिपक्वता, गहराई और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए खूब तारीफें बटोरी हैं। जैसा कि राज ने खूबसूरती से कहा, मैंने उसका रास्ता नहीं बनाया... मैं उसके साथ-साथ चली। मैंने बस इतना कहा - 'अपने सपने देखो, मैं तुम्हारे पीछे हूं। इस बीच, 'धुरंधर' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ये भी पढ़ें- BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर सजेगा बिग बॉस-19 का ताज?

शाहरुख खान संग डेब्यू करने वाली 2 हीरोइन, दोनों बनीं सुपरस्टार, 1 ने छोड़ी इंडस्ट्री तो दूसरी आज भी करती है राज

Latest Bollywood News