A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिर्फ 810 ग्राम का था एक्ट्रेस का प्रीमेच्योर बेटा, 36 घंटे के भीतर करनी पड़ी सर्जरी, कई दिन बाहर लटकती रही आंत

सिर्फ 810 ग्राम का था एक्ट्रेस का प्रीमेच्योर बेटा, 36 घंटे के भीतर करनी पड़ी सर्जरी, कई दिन बाहर लटकती रही आंत

अभिनेत्री ने खुद अपनी डिलीवरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनके बेटे के जन्म के बाद के कुछ महीने उनके लिए कितने मुश्किल भरे थे। उन्होंने बताया था कि उन्हें एक जानलेवा संक्रमण हुआ था, जिसके चलते बच्चे को बचाने के लिए समय से पहले डिलीवरी करानी पड़ी।

Dia Mirza- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@DIAMIRZAOFFICIAL दीया मिर्जा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। दीया ने अपनी दूसरी शादी के बाद अचानक बेटे के जन्म की खबर से सबको हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया कि दीया शादी से पहले से ही प्रेग्नेंट थीं। लेकिन, उन्होंने इन तमाम चर्चाओं को नजरअंदाज कर दिया और शांत रहीं। एक्ट्रेस ने 39 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अव्यान आजाद रेखी रखा है। एक्ट्रेस ने बेटे के जन्म के बाद खुलासा किया था कि उनकी प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लीकेशन्स थीं और उनका बेटा प्रीमेच्योर है। वह 6 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद ही मां बन गई थीं और उनकी डिलीवरी भी कोई आम डिलीवरी नहीं थी। उन्होंने खुद इसके बारे में खुलकर बात की थी।

6 महीने में ही हो गया था बेटे का जन्म

दीया मिर्जा ने 'ऑफिशियल पीपल' को दिए जन्म में कहा था- 'मुझे गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हुआ था, जो मेरी अपेंडिक्स सर्जरी का साइड इफेक्ट था शायद, जो मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में कराई थी। सर्जरी के कुछ दिनों बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी प्लेसेंटा से ब्लड आ रहा है और शरीर सेप्सिस में जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि अगर अभी डिलीवरी नहीं करते तो हम दोनों की ही जान को खतरा हो सकता है। ये काफी डराने वाला था।'

810 ग्राम का था बेटा अव्यान

दीया मिर्जा ने इसी बातचीत में बताया कि हालत को देखते हुए उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा था- 'मैंने बस डॉक्टर से यही कहा था कि किसी भी तरह मेरे बच्चे को बचा लीजिए। डॉक्टर ने कहा- हम पर भरोसा रखिए। इसके बाद अव्यान का जन्म हुआ। जब उसका जन्म हुआ, उसका वजन सिर्फ 810 ग्राम था, जिसके चलते उसे तुरंत एनआईसीयू में ले जाया गया और मुझे IV एंटीबायोटिक्स पर रखा गया। 48 घंटे बाद पता चला कि मेरे अंदर मौजूद बैक्टीरिया जानलेवा था। दूसरी तरफ अव्यान को जन्म के 36 घंटे के अंदर ही लाइफ सेविंग सर्जरी से गुजरना पड़ा, क्योंकि उसकी आंत में छेद था। डॉक्टर्स ने उसकी आंत बाहर निकाली और स्टोमा लगा दिया। ये बहुत ही जटिल प्रक्रिया थी। मुझे हफ्ते में सिर्फ 2 दिन बेटे से मिलने की परमिशन थी। मैं उसे तब तक नहीं छू सकती थी, जब तक कि उसका वजन 2.5 किलोग्राम नहीं हो गया।'

कोई भी देखभाल के लिए नहीं था तैयार

दीया ने इसी दौरान बताया कि जब वह पहली बार अपने बेटे को घर लेकर आईं तो वह इतना कमजोर था कि कोई भी नर्स उसकी देखभाल के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें खुद ही सब कुछ संभालना पड़ा। वहीं जब अव्यान का वजन 3.5  किलोग्राम हो गया, तब उसे दूसरी सर्जरी से गुजरना पड़ा और उसका स्टोमा हटा दिया गया। बता दें, दीया मिर्जा फरवरी 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं और ये दोनों की ही दूसरी शादी थी। शादी के डेढ़ महीने बाद ही दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया और बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद मई 2021 में उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया। अब वह वैभ रेखी और अपने बेटे के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19 के इन 2 कंटेस्टेंट की लगी लॉटरी, 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाएंगे करतब, रोहित के शो का मिला न्योता?
44 की उम्र में एक्टर बना चिप्स-नमकीन बेचने वाला शख्स, 22 साल में ही इंडस्ट्री से मोह हुआ भंग? बोले- 'थक गया'

Latest Bollywood News