बिग बॉस टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और बड़े रियेलिटी शोज में से है। हाल ही में बिग बॉस के सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती। गौरव के साथ फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने टॉप 3 में जगह बनाई थी, लेकिन अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और गेम के दम पर गौरव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब शो के फिनाले के बाद सबकी नजर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' पर टिकी है, जिसका 15वां सीजन अब दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है। हर साल रोहित शेट्टी के शो में बिग बॉस का कोई ना कोई कंटेस्टेंट जरूर नजर आता है और अब चर्चा है कि इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। चर्चा है कि फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे 'खतरों के खिलाड़ी 15' में दम-खम दिखाते नजर आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी 15 में होंगी फरहाना?
बिग बॉस 19 के दौरान फरहाना भट्ट ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' में जाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था कि वह बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी के शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगी। वहीं बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद फरहाना ने 'इंडिया फोरम' से बात करते हुए भी इसी ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि वह अगला रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' करना चाहती हैं और उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मेकर्स की ओर से शो का ऑफर भी मिला है। अब देखना ये है कि फरहाना 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनेंगी या नहीं।
प्रणित मोरे भी लेंगे हिस्सा?
फरहाना भट्ट के अलावा प्रणित मोरे के भी रोहित शेट्टी होस्टेड रियेलिटी शो में हिस्सा लेने की चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रणित मोरे ने 'न्यूज 18' के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी के रियेलिटी शो को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये रियेलिटी शो (खतरों के खिलाड़ी) काफी पसंद है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगे। इसी दौरान प्रणित ने ये भी कहा कि बिग बॉस उनके लिए मेंटली स्ट्रेसफुल था, इसलिए दोबारा अभी उसी फॉर्मेट के रियेलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने साफतौर पर कहा कि अगर उन्हें किसी दूसरे फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट का रियेलिटी शो मिलता है तो वह शो में जरूर जाना चाहेंगे।
बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने जगह बनाई थी। इनमें से गौरव खन्ना जहां सीजन के विनर बने तो वहीं फरहाना फर्स्ट और प्रणित सेकेंड रनरअप रहे। शो के दौरान फरहाना और प्रणित को लेकर दर्शकों के बीच काफी जबरदस्त बज देखने को मिला था। दर्शकों को दोनों का अंदाज बेहद पसंद आया। शो के सभी टास्क्स के दौरान भी दोनों काफी एक्टिव दिखाई दिए, जिसके चलते इनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला।
ये भी पढ़ेंः छोटा पैकेट बड़ा धमाका था 'हीरो नंबर 1' का नटखट रिंकू, तीनों खान संग किया काम, कार्तिक आर्यन पर पड़ा भारी