Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 19 के इन 2 कंटेस्टेंट की लगी लॉटरी, 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाएंगे करतब, रोहित के शो का मिला न्योता?

बिग बॉस 19 के इन 2 कंटेस्टेंट की लगी लॉटरी, 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखाएंगे करतब, रोहित के शो का मिला न्योता?

बिग बॉस 19 को इसका विनर मिल चुका है। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन चुके हैं, ऐसे में अब फैंस की नजर 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर है, जिसमें सलमान खान के शो के 2 कंटेस्टेंट्स के नजर आने की चर्चा जोरों पर है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 09, 2025 04:58 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 04:58 pm IST
rohit shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV जल्द दस्तक देगा रोहित शेट्टी का शो

बिग बॉस टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और बड़े रियेलिटी शोज में से है। हाल ही में बिग बॉस के सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती। गौरव के साथ फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने टॉप 3 में जगह बनाई थी, लेकिन अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और गेम के दम पर गौरव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब शो के फिनाले के बाद सबकी नजर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' पर टिकी है, जिसका 15वां सीजन अब दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है। हर साल रोहित शेट्टी के शो में बिग बॉस का कोई ना कोई कंटेस्टेंट जरूर नजर आता है और अब चर्चा है कि इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। चर्चा है कि फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे 'खतरों के खिलाड़ी 15' में दम-खम दिखाते नजर आएंगे।

खतरों के खिलाड़ी 15 में होंगी फरहाना?

बिग बॉस 19 के दौरान फरहाना भट्ट ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' में जाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था कि वह बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी के शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगी। वहीं बिग बॉस 19 के फिनाले के बाद फरहाना ने 'इंडिया फोरम' से बात करते हुए भी इसी ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि वह अगला रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' करना चाहती हैं और उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मेकर्स की ओर से शो का ऑफर भी मिला है। अब देखना ये है कि फरहाना 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनेंगी या नहीं।

प्रणित मोरे भी लेंगे हिस्सा?

फरहाना भट्ट के अलावा प्रणित मोरे के भी रोहित शेट्टी होस्टेड रियेलिटी शो में हिस्सा लेने की चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रणित मोरे ने 'न्यूज 18' के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी के रियेलिटी शो को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये रियेलिटी शो (खतरों के खिलाड़ी) काफी पसंद है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगे। इसी दौरान प्रणित ने ये भी कहा कि बिग बॉस उनके लिए मेंटली स्ट्रेसफुल था, इसलिए दोबारा अभी उसी फॉर्मेट के रियेलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने साफतौर पर कहा कि अगर उन्हें किसी दूसरे फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट का रियेलिटी शो मिलता है तो वह शो में जरूर जाना चाहेंगे।

बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने जगह बनाई थी। इनमें से गौरव खन्ना जहां सीजन के विनर बने तो वहीं फरहाना फर्स्ट और प्रणित सेकेंड रनरअप रहे। शो के दौरान फरहाना और प्रणित को लेकर दर्शकों के बीच काफी जबरदस्त बज देखने को मिला था। दर्शकों को दोनों का अंदाज बेहद पसंद आया। शो के सभी टास्क्स के दौरान भी दोनों काफी एक्टिव दिखाई दिए, जिसके चलते इनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला।

ये भी पढ़ेंः छोटा पैकेट बड़ा धमाका था 'हीरो नंबर 1' का नटखट रिंकू, तीनों खान संग किया काम, कार्तिक आर्यन पर पड़ा भारी

'रामायण' के लक्ष्मण ने धर्मेंद्र से खरीदी थी ये बहुमूल्य चीज, हेमा मालिनी को नहीं थी खबर, बताया पूरा किस्सा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement