बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट्स की यात्रा अक्सर अधूरी रह जाती है, बचपन में मिली चमक-दमक और स्टारडम बड़े होते-होते फीकी पड़ जाती है। कई सुपरस्टार्स के बच्चे भी सफल नहीं हो पाते, जबकि कभी-कभी फ्लॉप एक्टर्स के बच्चे इंडस्ट्री में राज कर जाते हैं। लेकिन ज्यादातर चाइल्ड एक्टर्स का सफर उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाता। ऐसी ही कहानी है 90 के दशक के पॉपुलर चाइल्ड स्टार ओमकार कपूर की, जिनका बचपन बड़े-बड़े सितारों के बीच बीता, मगर बड़े होकर वे वह मुकाम हासिल नहीं कर सके जिसकी एक झलक उन्होंने बचपन में दिखा दी थी। अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं, आइए जानते हैं।
कौन हैं ओमकार कपूर?
ओमकार कपूर 90 के दशक के सबसे व्यस्त और चर्चित चाइल्ड एक्टर्स में से एक थे। महज 6 साल की उम्र तक वे 13 फिल्मों में काम कर चुके थे। उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ 1996 की फिल्म ‘मासूम’ से। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में काम किया और लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की। वे शाहरुख खान की ‘चाहत’ में उनके बेटे विक्की बने, सलमान खान की ‘जुड़वा’ में उनके बचपन का रोल निभाया, जबकि गोविंदा की ‘हीरो नंबर 1’, अनिल कपूर की ‘जुदाई’, आमिर खान की ‘मेला’ और अक्षय कुमार की ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। अपनी मासूमियत, नेचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस के कारण ओमकार उस दौर के सबसे पसंद किए जाने वाले बाल कलाकारों में शामिल हो गए थे।
बतौर हीरो नहीं चला जादू
चाइल्ड स्टार के रूप में जबरदस्त पहचान बनाने के बावजूद, ओमकार कपूर लीड एक्टर के तौर पर चमक नहीं पाए। उन्हें 2015 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ के साथ बतौर हीरो लॉन्च किया गया, जहां वे कार्तिक आर्यन के दोस्त के किरदार में थे। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन ओमकार को वह पॉपुलैरिटी नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी। इसके बाद उन्होंने ‘यू मी और घर’, ‘झूठा कहीं का’, ‘लवस्ते’, और ‘बटन’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
वेब सीरीज और टीवी में भी आजमाई किस्मत
ओमकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना दम दिखाया। वे कई वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं, जिनमें ‘कौशिकी’, ‘भूतपूर्व’, ‘भ्रम’, ‘फॉरबिडन लव’, ‘बिसात’ और ‘शादी के बाद’ शामिल हैं। टीवी पर उनकी शुरुआत 1993 के शो ‘फिल्मी चक्कर’ से हुई थी, जिसमें उन्होंने ‘चिंटू’ का किरदार निभाया था। दोबारा छोटे पर्दे पर वह 2024 में आए, जब उन्होंने शो ‘आंगन-अपनों का’ में ‘सिद्धार्थ’ का रोल निभाया।
अब कहां हैं ओमकार कपूर?
38 साल के ओमकार कपूर आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं। वे जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट लव’ में दिखाई देंगे। उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और फिलहाल पूरी तरह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। एक्टर आखिरी बार 'अफ ये सियापा' साइलेंट फिल्म में नजर आए थे। बचपन में स्टारडम की ऊंचाइयों को छूने के बाद, ओमकार का करियर भले वैसा नहीं रहा, लेकिन वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और नए मौके तलाश रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बंगला...गाड़ी...पैसा, रहमान डकैत से भी तूफानी है अक्षय खन्ना की लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक