अक्षय खन्ना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और उनकी हालिया फिल्म 'धुरंधर' में निभाया गया रहमान डकैत का किरदार दर्शकों के बीच भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका एंट्री सीन शांत, स्टाइलिश और खतरनाक है, जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, तुरंत वायरल हो गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके इस मोमेंट के क्लिप्स और रील्स खूब शेयर किए जा रहे हैं। फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ही मान रहे हैं कि अक्षय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के सबसे अंडररेटेड लेकिन दमदार एक्टर्स में से एक हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान स्वाभाविक रूप से उनकी नेट वर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टीज़ पर भी गया है।
अक्षय खन्ना का करियर और शुरुआत
अक्षय ने 1997 में 'हिमालय पुत्र' से अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन उसी साल आई जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' ने अक्षय को एक मजबूत पहचान दी। उनकी ईमानदारी से भरी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का प्यार मिला और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। विनोद खन्ना जैसे दिग्गज एक्टर के बेटे होने के बावजूद अक्षय ने हमेशा अपने दम पर पहचान बनाने की कोशिश की। वह इंडस्ट्री की आम चमक-दमक और पब्लिसिटी से दूर रहकर केवल अपने काम पर ध्यान देने वाले कलाकार हैं। 'दिल चाहता है', 'हमराज', 'हंगामा', 'हलचल', 'दृश्यम 2', 'छावा' और 'ताल' जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन ने यह साबित किया कि वह बेहद बहुमुखी एक्टर हैं। 2025 में वह विक्की कौशल की फिल्म *छावा* में औरंगज़ेब के किरदार में दिखाई दिए, जिसने उन्हें आलोचनात्मक और व्यावसायिक दोनों तरह की सफलता दिलाई।
‘धुरंधर’ में अक्षय की वायरल एंट्री
'धुरंधर' में उनका एंट्री सीन फिल्म की रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में है। काले चश्मे, डस्टर कोट और रेगिस्तान की धूल के बीच उनकी शांत लेकिन खौफनाक स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को बांध लिया। उनके एंट्री सीन में बहरीन के रैपर फ्लिपेराची का ट्रैक FA9LA इस्तेमाल हुआ है, जिसने इस मोमेंट को और भी ताकतवर बनाया। यह गाना भी अक्षय के साथ-साथ वायरल हो गया, और भारत में एक नया फैनबेस बनाने लगा। लोग उनके इस सीन को बार-बार देखकर सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे हैं, कई इसे बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एंट्रीज में से एक मान रहे हैं।
अक्षय खन्ना की नेट वर्थ
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय खन्ना की नेट वर्थ करीब 167 करोड़ रुपये है। यह आकलन चंद फिल्मों से उनकी कमाई, सालों में किए गए समझदार इन्वेस्टमेंट और उनकी महंगी प्रॉपर्टीज को मिलाकर किया गया है। अक्षय सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहते हैं, खासकर इंस्टाग्राम से लेकिन उनकी कमाई इस बात का सबूत है कि वह लोकप्रियता के पीछे नहीं, क्वालिटी वर्क के पीछे भागते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय के पास मुंबई के प्रीमियम इलाकों जुहू, मालाबार हिल और तारदेव में कई प्रॉपर्टीज हैं। उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। मुंबई के सबसे महंगे इलाके में प्रॉपर्टी होना ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की वित्तीय स्थिरता और सफलता का संकेत माना जाता है।
अक्षय खन्ना का कार कलेक्शन
अक्षय का कार कलेक्शन उनकी पसंद और क्लास दोनों को दर्शाता है। उनके गैरेज में शामिल हैं मर्सीडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्लू 5 सीरीज और फॉरच्यूनर। हालांकि उनके पास हाई-एंड गाड़ियां हैं, लेकिन वह अपनी लाइफस्टाइल को हमेशा लो-की रखते हैं। जहां आजकल सेलिब्रिटीज हर चीज सोशल मीडिया पर दिखाना पसंद करते हैं, वहीं अक्षय हमेशा शांत और निजी जीवन का चुनाव करते हैं।
Disclaimer- इस लेख में शामिल सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इंडिया टीवी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: कौन है वो शख्स जिसकी ताल पर बेधड़क झूमे अक्षय खन्ना, 'धुरंधर' वाली एंट्री भी बन गई ग्रैंड, इस देश से है नाता