A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इमरान हाशमी की जिदंगी के वो दर्दनाक 12 घंटे, जब 3 साल के बेटे के कैंसर का चला पता, पलट गई थी एक्टर की जिंदगी

इमरान हाशमी की जिदंगी के वो दर्दनाक 12 घंटे, जब 3 साल के बेटे के कैंसर का चला पता, पलट गई थी एक्टर की जिंदगी

इमरान हाशमी ने उस दिन को याद किया जब उनके बेटे को कैंसर का पता चला था और कैसे उस अनुभव ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने बताया कि वो 12 घंटे उनकी लाइफ के सबसे दर्दनाक थे।

emraan hashmi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@THEREALEMRAAN इमरान हाशमी

इमरान हाशमी अपनी दमदार एक्टिंग और लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं है। एक्टर ने हाल ही में अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। एक वक्त था जब असल जिंदगी ने उन्हें ऐसा झटका दिया, जिसके लिए कोई स्क्रिप्ट उन्हें तैयार नहीं कर सकती थी। 2014 की एक दोपहर ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया। एक्टर ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी के सबसे दर्दनाक चैप्टर के बारे में बात की। उस पल को याद किया जब उनके बेटे अयान को कैंसर का पता चला था। यह एक ऐसी याद है जो आज भी उन्हें एक स्टार के तौर पर नहीं, बल्कि एक पिता के तौर पर मजबूत बनाती है।

जब इमरान हाशमी की 12 घंटे में पलट गई जिदंगी

उस दिन को याद करते हुए, इमरान ने बताया कि कैसे उनकी सामान्य जिंदगी दुख में बदल गई। उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर तब था जब 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ा और मैं शब्दों में बता भी नहीं सकता कि वह दौर कैसा था। यह 5 साल तक चला। मेरी जिंदगी एक दोपहर में बदल गई। 13 जनवरी को हम ब्रंच के लिए गए थे। हम अपने बेटे के साथ पिज्जा खा रहे थे। पहला लक्षण उसी टेबल पर दिखा। उसने यूरिन में खून पास किया। अगले 3 घंटों में हम डॉक्टर के क्लिनिक में थे। डॉक्टर ने कहा कि आपके बेटे को कैंसर है। आपको अगले दिन उसका ऑपरेशन करवाना होगा और फिर आपको कीमोथेरेपी करवानी होगी तो मेरी पूरी दुनिया 12 घंटे के अंदर पलट गई। एक पल पहले जिंदगी बिल्कुल नॉर्मल लग रही थी और अगले ही पल सब कुछ बदल गया।'

इमरान हाशमी की जिंदगी का सबसे दर्दनाक दौर

अगले पांच साल बहुत मुश्किल थे। उनका ज्यादातर समय अस्पतालों में ही बीता था। इतना ही नहीं इलाज के शेड्यूल फॉलो करते हुए वक्त वह तनाव में रहते थे, जिसे निकल पाना उनके लिए मुश्किल था। इस दौर में उनकी प्राथमिकताएं बदल गईं। करियर और सफलता पीछे छूट गए, जबकि बेटे का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो गया। इस दर्दनाक अनुभव ने बाद में इमरान को एक किताब लिखने के लिए प्रेरित किया ताकि वे दूसरे माता-पिता की मदद कर सकें जो इसी तरह की मुश्किलों से गुजर रहे हैं। आज उनका बेटा ठीक है, लेकिन वह उस समय को अपनी जिंदगी का सबसे कठिन दौर मानते हैं।

ओटीटी पर छाए इमरान हाशमी

वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान इन दिनों अपनी शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं। उनकी हालिया सीरीज 'तस्कर' को बहुत पसंद किया गया है और दर्शक उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढे़ं-

दूसरी बार मां बनने वाली हैं 'छोटी बहू', जुड़वां बेटियों के जन्म के 2 साल बाद दी खुशखबरी, शेयर किया वीडियो

सलमान खान संग किया काम, 19 साल की उम्र में बनीं मां, तलाक का झेला दर्द, बेटी करती है ये काम

Latest Bollywood News