A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड महामारी के दौरान शूट हुई फिल्म, जिसे बॉलीवुड ने किया अनदेखा, भगवान हनुमान से प्रेरित फिल्म ने जीते थे 11 अवॉर्ड

महामारी के दौरान शूट हुई फिल्म, जिसे बॉलीवुड ने किया अनदेखा, भगवान हनुमान से प्रेरित फिल्म ने जीते थे 11 अवॉर्ड

महामारी के दौरान शूट हुई ये फिल्म यूं तो भगवान हनुमान से प्रेरित है, लेकिन भारतीय ऑडियंस की पहुंच से ही दूर रह गई। इसके बाद भी इस फिल्म ने दुनियाभर में 290 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और 11 अवॉर्ड भी अपने नाम किए।

monkey man- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE UNIVERSAL PICTURES भारत में रिलीज नहीं हुई फिल्म।

2024 में एक एक्शन फिल्म ने चुपके से भारत के बाहर सिनेमाघरों में दस्तक दी। ऐसी फिल्म जिसका ऐलान 2018 में हुआ था और इसका निर्माण कोरोना काल में हुआ और फिर 2024 में सिनेमाघरों में ये रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी, कलाकार सब भारतीय थे, इसके बाद भी भारत में ही ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। भारत में रिलीज न होने के बाद भी करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 290 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। अधिकतर भारतीय कलाकारों वाली इस फिल्म में भारतीय समाज से जुड़े विषयों को उठाया गया है। हम बात कर रहे हैं 5 अप्रैल 2014 को रिलीज हुई 'मंकी मैन' की, जिसमें देव पटेल लीड रोल में नजर आए थे।

90 प्रतिशत कलाकार और क्रू भारतीय

अप्रैल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म में देव पटेल ने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फिल्म में 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय कलाकार और क्रू थे। इसकी कहानी भी भारतीय समाज से ही प्रेरित थी, इसके बाद भी फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए अभिनेता विपिन शर्मा बाद में फिल्म के भारत में रिलीज न हो पाने पर निराशा व्यक्त की थी और इसे दुखद बताया था। उन्होंने इसी के साथ फिल्म बनाने में लगी मेहनत के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे 2020 में महामारी के दौरान मुश्किल से इस फिल्म की शूटिंग की गई थी और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेस में लगभग 2 से 3 साल लग गए। फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे कास्ट और क्रू ने करीब 6 महीने एक अलग द्वीप में बिताए।

वैश्विक स्तर पर हुई सुपरहिट

'मंकी मैन' भले ही भारत में रिलीज न हुई हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर काफी पसंद की गई। वर्तमान में फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 रेटिंग मिली है और रॉटन टोमैटोज पर 88% का स्कोर मिला है, जिससे वैश्विक स्तर पर इसे मिले रिस्पॉन्स का पता चलता है। हालांकि, फिल्म को सीबीएफसी से हरी झंडी नहीं मिल सकी, जिसके चलते ये भारत में रिलीज नहीं हो पाई। बोर्ड की सबसे बड़ी चिंता थी, फिल्म में एक धार्मिक नेता को खलनायक के रूप में दिखाया जाना। 

गरीबी, भेदभाव और भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर बनी है फिल्म

देव पटेल स्टारर ये फिल्म भ्रष्टाचार, गरीबी, जातिगत भेदभाव और सिस्टम जैसे विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है और ये भगवान हनुमान की कथा से प्रेरित है। फिल्म के बारे में बात करते हुए देव पटेल ने कहा है था कि उन्होंने हिंदू पौराणिक कथाओं और आधुनिक सुपरहीरो कहानियों के बीच समानताएं देखी हैं। फिल्म में उनका किरदार बंदर का मुखौटा पहनकर खलनायकों से लड़ता है। कहानी में देव पटेल का किरदार भ्रष्ट नेताओं के हाथ से अपनी मां की मौत का बदला लेने निकलता है और धीरे-धीरे पीड़ितों का मसीहा बन जाता है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

देव पटेल के साथ इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, शार्ल्टो कॉपले, मकरंद देशपांडे, अश्विनी कालसेकर और विपिन शर्मा जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। वहीं आईएमडीबी के अनुसार, फिल्म ने कुल 11 पुरस्कार अपने नाम किए हैं। अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Happy Patel Budget: कितने में बनी है 'हैप्पी पटेल'? फिल्म के एक्टर ने खोला राज, 'बॉर्डर 2' की केटरिंग से की तुलना
टूट गई युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की पक्की दोस्ती? इश्क के भी खूब चले थे चर्चे, अब एक दूसरो को किया अनफॉलो

Latest Bollywood News