A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शादी कर के इंडस्ट्री से छूमंतर हो गई थीं 'गजनी' की हीरोइन, 10 साल बाद सामने आई तस्वीर, अब हुईं पहले से भी कातिलाना

शादी कर के इंडस्ट्री से छूमंतर हो गई थीं 'गजनी' की हीरोइन, 10 साल बाद सामने आई तस्वीर, अब हुईं पहले से भी कातिलाना

'गजनी' की खूबसूरत हीरोइन तो आपको याद ही होगी? आमिर संग इनकी जोड़ी खूब जमी थी, बाद में ये सलमान खान और अक्षय कुमार संग भी नजर आईं, लेकिन आज ये बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हैं। हाल में ही इनकी एक नई झलक सामने आई है, जिसमें ये काफी खूबसूरत लग रही हैं।

asin - India TV Hindi Image Source : @RAHULSHARMA/X आसिन।

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'गजनी' साल 2008 में रिलीज हुई थी और ये आज भी लोगों के जहन में है। इस फिल्म ने रातों-रात इसकी हसीना को मशहूर बना दिया और वो नेशनल क्रश बन गईं। इस हसीना का नाम आसिन है। आसिन की खूबसूरती, अदाओं के साथ ही उनकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे। उनके करियर की उड़ान लंबी थी। साउथ सिनेमा में स्टार रही इस हसीना का ये भले ही बॉलीवुड में डेब्यू था, लेकिन उनके जज्बें ने उन्हें आगे की राह दिखाई। वो अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स संग सुपरहिट पर सुपरहिट देती रहीं, फिर अचानक ही एक दिन उनकी लव लाइफ चर्चा में आई। एक्ट्रेस ने शादी की और बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लोगों ने सालों तक इंतजार किया कि शायद वो कम बैक करेंगे या सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देखने को मिलेगी, लेकिन एक्ट्रेस ने लाइमलाइट से पूरी तरह दूरी बना ली। अब शादी के 10 साल बाद उनकी झलक दुनिया के सामने आई है और वो आज भी पहले की तरह ही खूबसूरत लगती हैं।

सामने आई खूबसूरत तस्वीर

अब असिन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल जिंदगी है। असिन और उनके पति राहुल शर्मा की शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं और इस खास मौके पर राहुल ने कुछ अनदेखी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर उनकी शादी की झलक पेश कर रही है तो दूसरी हालिया तस्वीर लग रही है, जिसमें दोनों डिनर टेबल बैठे नजर आ रहे हैं। आसिन अपनी फिल्मों की तरह ही चुलबुले अंदाज में दिख रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही झट से वायरल हो गई हैं और लोगों का अब बस यही कहना है कि आसिन भले ही 10 साल गायब रहीं और उनकी एक भी झलक सामने नहीं आई, लेकिन वो अब भी पहले की तरह ही खूबसूरत हैं और उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है।

राहुल का पोस्ट

राहुल का पोस्ट वायरल

ये तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि खुद राहुल शर्मा ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट की हैं। शादी की सालगिरह के मौके पर उन्होंने असिन के साथ बिताए पलों की झलक दिखाई। जो तस्वीर सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, उसमें असिन सफेद रंग के वेडिंग गाउन में खड़ी नजर आ रही हैं और मजाकिया अंदाज में अपनी जीभ बाहर निकालती दिख रही हैं। इस तस्वीर में उनके साथ उनकी कुछ करीबी सहेलियां भी मौजूद हैं, जिससे यह पल और भी खास बन जाता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा, '10 खुशनुमा साल…।' उनका यह छोटा सा मैसेज उनके रिश्ते की मजबूती और साथ की खुशी को बयां कर रहा है।

Image Source : Asin Instagramआसिन की वेडिंग एनिवर्सरी की झलक।

राहुल आसिन ने दोनों ने जाहिर किया प्यार

राहुल शर्मा ने अपनी पोस्ट में असिन के लिए एक बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। उन्होंने कहा कि असिन उनकी जिंदगी में मायने रखने वाली हर चीज की अद्भुत को-फाउंडर हैं और वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें असिन की जिंदगी में को-स्टार बनने का मौका मिला। राहुल ने लिखा कि वह चाहते हैं कि असिन उनके घर और दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाती रहें और वह हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे। पोस्ट के अंत में उन्होंने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। वहीं असिन ने भी अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में उनकी बेटी अरिन समुद्र किनारे रेत में खेलती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में असिन और राहुल ने रेत पर अपने नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, '10 साल और आगे भी।'

Image Source : Asin Instagramकुछ इस अंदाज में हुआ सेलिब्रेशन।

कब हुई थी राहुल संग आसिन की शादी

गौरतलब है कि असिन और राहुल शर्मा ने जनवरी 2016 में शादी की थी। शादी के लगभग डेढ़ साल बाद अक्टूबर 2017 में दोनों ने अपनी पहली संतान बेटी अरिन का स्वागत किया। हालांकि साल 2023 में उनके रिश्ते को लेकर तलाक की अफवाहें भी खूब चर्चा में रहीं। इन अटकलों की वजह यह थी कि असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल के साथ की लगभग सभी तस्वीरें हटा दी थीं, यहां तक कि शादी की तस्वीरें भी प्रोफाइल से गायब थीं। इन बदलावों के बाद सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि असिन ने इन अफवाहों पर जल्द ही सफाई दी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया। अब शादी की 10वीं सालगिरह पर सामने आई ये तस्वीरें साफ तौर पर दिखाती हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और उनका रिश्ता पहले की तरह मजबूत बना हुआ है। बता दें, दोनों के रिश्ते के बीच अक्षय कुमार में क्यूपिड का रोल प्ले किया था।

ये भी पढ़ें: Jana Nayagan Release Live Update: थलापति विजय की आखिरी फिल्म को मिलेगी रिलीज डेट? आज इम्तिहान की घड़ी

Latest Bollywood News