A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Patel Budget: कितने में बनी है 'हैप्पी पटेल'? फिल्म के एक्टर ने खोला राज, 'बॉर्डर 2' की केटरिंग से की तुलना

Happy Patel Budget: कितने में बनी है 'हैप्पी पटेल'? फिल्म के एक्टर ने खोला राज, 'बॉर्डर 2' की केटरिंग से की तुलना

'हैप्पी पटेल' को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दम तोड़ती नजर आ रही है। इस बीच फिल्म के एक्टर वीर दास ने इस फिल्म से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

vir das- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@VIRDAS आमिर खान, वीर दास।

वीर दास इन दिनों अपनी फिल्म 'हैप्पी पटेल' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमिर खान प्रोडक्शंस तले बनी इस फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से भी कुछ खास रिव्यूज नहीं मिले और रिलीज के 6 ही दिनों में ये फिल्म मुश्किल में नजर आ रही है। इस बीच वीर दास ने फिल्म को लेकर बात की और कई खुलासे किए। वीर दास ने फिल्म के बजट पर भी खुलकर चर्चा की और यहां तक कह दिया कि इसका बजट 'बॉर्डर 2' की केटरिंग के बजट जितना भी नहीं है।

आमिर खान ने कराए बदलाव

वीर दास ने सिनेमा एक्सप्रेस से अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हैप्पी पटेल' को लेकर खुलकर बात की। अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार आमिर खान को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट का इस पर कैसा रिएक्शन था और उन्होंने क्या कहा। वीर दास बताते हैं कि आमिर खान ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद इसमें कुछ बदलाव करने को कहा था और इसके बाद फिर मुझे और कवि को स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया था।

पांच-छह बार स्क्रिप्ट में हुए बदलाव

वीर दास कहते हैं- 'जब हमने पहली बार आमिर खान को हैप्पी पटेल की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने इसमें कुछ बदलाव के लिए कहा। उन्होंने हमे फिर आने को कहा। फिर वे हमारे साथ बैठे और फिल्म में कुछ पांच-छह बार बदलाव हुए। वे कहानी के मामले में एक इंसपिरेशन हैं और हमेशा किरदारों और स्क्रिप्ट के सही तरीके से जुड़ने को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट सुनने के बाद निर्देशन का भी ऑडिशन लिया। उन्होंने हमसे पांच सीन शूट करे को कहा, लेकिन प्रोडक्शन लेवल पर नहीं। वो बस ये देखना चहाते थे कि हम कैमरे को कैसे इस्तेमाल करते हैं। फिर उन्होंने 14 मिनट का क्लिप देखा और इसके बाद जाकर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी।'

दर्शकों के लिए भी रखी टेस्ट स्क्रीनिंग

वीर दास बताते हैं कि आमिर हमेशा दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेताब रहते हैं, इसीलिए उन्होंने दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग भी कीं। वीर कहते हैं- 'हमने करीब 28 ऐसी स्क्रीनिंग कीं और ये इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए नहीं थी। ये आम दर्शकों के लिए थीं, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि के थे। हर स्क्रीनिंग के आखिरी में आकर आमिर खान कहते थे कि अगर आप सबको ये फिल्म पसंद आई तो मुझे बहुत खुशी है, लेकिन अगले दो घंटे तक कोई तारीफ नहीं। हमें, ये बताइये कि इसमें क्या गड़बड़ है। हमें जो प्रतिक्रियाएं मिलीं, उसके आधार पर आखिरी वर्जन तैयार किया गया।'

कितना है हैप्पी पटेल का बजट?

वीर दास से जब फिल्म के बजट के बारे में पूछा गया तो अपने शब्दों से उन्होंने साफ कर दिया कि हैप्पी पटेल काफी कम बजट में बनी है। उन्होंने कहा- 'हमारी फिल्म का बजट शायद 'बॉर्डर 2' के कैटरिंग बजट के बराबर होगा।' इससे पहले वीर दास ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भारत में कॉमेडियन्स के मौजूदा हालातों के बारे में भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा- 'मेरे जोक्स विदेशों में भी वैसे ही हैं जैसे भारत में। मैं बिल्कुल वैसा ही शो करता हूं, चाहे मंगल ग्रह हो, प्लूटो हो, भोपाल हो या न्यूयॉर्क।'

ये भी पढ़ेंः 34 साल पहले आया शो, आज भी यूट्यूब पर किया जाता है सर्च, 9.3 IMDb रेटिंग वाले शो में डायरेक्टर ही बना था हीरो
लवर बॉय बना खूंखार विलेन, कभी खुद 'मजनू' बनकर हुआ तबाह, अब 'लैला' के रोमियो का बना जानी दुश्मन

Latest Bollywood News