वीर दास स्टारर 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। कुछ लोगों को इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद आई तो कुछ को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। कुछ लोगों ने तो आमिर खान की भी तारीफ की, जिन्होंने यह फिल्म प्रोड्यूस की है। फिल्म में न सिर्फ एक्शन, बल्कि कॉमेडी और सस्पेंस भी एक साथ देखने को मिलेगा। इस फिल्म के पहले तीन दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुका है, जो ठीक-ठाक रहा है। वहीं, इस स्पाई-कॉमेडी के मुकाबले पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे, चंकी पांडे और पीयूष मिश्रा स्टारर 'राहु केतु' ने अपने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की।
हैप्पी पटेल के पहले वीकेंड का कलेक्शन
वीर दास स्टारर यह फिल्म माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 4.35 करोड़ रुपये हो गया है।
3 दिन के हिसाब से कलेक्शन
पहले दिन: 1.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 1.6 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 1.50 करोड़ रुपये
कुल: 4.35 करोड़ रुपये
हैप्पी पटेल की ऑक्यूपेंसी
वीर दास और कवि शास्त्री द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म ने 18 जनवरी, 2026 को कुल 13.12% हिंदी ऑक्यूपेंसी देखी गई।
- सुबह के शो: 8.28%
- दोपहर के शो: 15.67%
- शाम के शो: 15.53%
- रात के शो: 12.98%
हैप्पी पटेल के बजट पर क्या बोले वीर दास
NDTV के साथ हाल ही में बातचीत में वीर दास ने बताया कि उनकी लेटेस्ट रिलीज को बनाने में कितना खर्च आया। बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म का खर्च 'धुरंधर' और 'इक्कीस' के कैटरिंग बजट से भी कम है। बता दें कि यह फिल्म वीर दास और अमोघ रानडे ने लिखी है। वीर ने कवि शास्त्री के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े हैं।
ये भी पढे़ं-
अल्लू अर्जुन को देख रो पड़ी जापानी लड़की, 'पुष्पा 2' के टोक्यो इवेंट का इमोशनल वीडियो वायरल
चिरंजीवी की 'माना शंकरा वरप्रसाद गारू' ने किया बड़ा धमाका, मेगा स्टार के लिए ये एक्शन-कॉमेडी बनी गेम-चेंजर
Latest Bollywood News