Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चिरंजीवी की 'माना शंकरा वरप्रसाद गारू' ने किया बड़ा धमाका, मेगा स्टार के लिए ये एक्शन-कॉमेडी बनी गेम-चेंजर

चिरंजीवी की 'माना शंकरा वरप्रसाद गारू' ने किया बड़ा धमाका, मेगा स्टार के लिए ये एक्शन-कॉमेडी बनी गेम-चेंजर

अनिल रविपुडी की एक्शन-कॉमेडी, जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उसने छह दिनों में दुनिया भर में 260 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'माना शंकरा वरप्रसाद गारू' चिरंजीवी के करियर की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2026 08:36 am IST, Updated : Jan 19, 2026 08:36 am IST
chiranjeevi konidela- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@CHIRANJEEVIKONIDELA चिरंजीवी

मेकर्स ने बताया है कि अनिल रविपुडी की फैमिली कॉमेडी 'माना शंकरा वरा प्रसाद गारू' रिलीज के पहले हफ्ते में ही चिरंजीवी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स शाइन स्क्रीन्स के मुताबिक, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने छह दिनों में दुनिया भर में 260 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने सभी जगहों पर ब्रेकइवन भी हासिल कर लिया है और प्रॉफिट जोन में एंट्री कर ली है।

चिरंजीवी की नई फिल्म ने रचा इतिहास

रविवार को इस माइलस्टोन की घोषणा करते हुए, प्रोड्यूसर्स ने फिल्म से चिरंजीवी और नयनतारा की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'दिन-ब-दिन... रिकॉर्ड-दर-रिकॉर्ड... #मानाशंकरावराप्रसादगारू बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। #मेगासंक्रांतिब्लॉकबस्टरMSG ने सिर्फ 6 दिनों में दुनिया भर में 261 से ज्यादा करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। 300 करोड़ के माइलस्टोन की ओर तेजी से बढ़ रही है। अभी अपने टिकट बुक करें और सिनेमाघरों में एक ब्लॉकबस्टर वीकेंड का आनंद लें।'

द राजासाब को पछाड़ ये साउथ की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर

इन आंकड़ों के साथ 'माना शंकर वर प्रसाद गारू' ने साई रा नरसिम्हा रेड्डी (2019) को पीछे छोड़कर चिरंजीवी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस हिस्टोरिकल ड्रामा ने पहले 246.6 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। शाइन स्क्रीन्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि फिल्म ने सभी रीजन में अपनी लागत वसूल कर ली है। यह अनाउंसमेंट करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कहा, 'पूरी दुनिया मेगास्टार को उनके अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है। #मानाशंकरवरप्रसादगारू ने सिर्फ 6 दिनों में ब्रेकइवन पूरा कर लिया है। सभी एरिया प्रॉफिट जोन में हैं। ब्लॉकबस्टर सफर एक जबरदस्त बॉक्स ऑफिस रन के साथ जारी है।'

प्रभास पर भारी पड़े चिरंजीवी

'माना शंकर वर प्रसाद गारू' प्रभास की 'द राजासाब' के साथ रिलीज हुई थी। सैकनिल्क के अनुसार, द राजासाब ने अपने पहले आठ दिनों में 193 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। हालांकि, प्रभास-स्टारर फिल्म के मेकर्स ने दावा किया है कि हॉरर कॉमेडी ने अपने पहले हफ्ते में 238 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें-

किसान का बेटा बना Bigg Boss Kannada 12 का विनर, कॉमेडियन गिली नाटा को ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

अल्लू अर्जुन को देख रो पड़ी जापानी लड़की, 'पुष्पा 2' के टोक्यो इवेंट का इमोशनल वीडियो वायरल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement