A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

16 जनवरी, 2026 को दो फिल्में 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों की ओपनिंग बहुत धीमी रही, लेकिन दूसरी फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त दिखाई है।

box office collection day 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@VIRDAS,PULKITSAMRAT हैप्पी पटेल और राहु केतु

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' और 'राहु केतु' 16 जनवरी, 2026 को रिलीज हुईं। दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। वीर दास की फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए और पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा स्टारर ने 1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। अलग-अलग जॉनर की इन दोनों मूवी के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था।

राहु केतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2

'राहु केतु', जिसमें शालिनी पांडे भी हैं। 20-25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त दिखाई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 60% की ग्रोथ दिखाई और लगभग 1.60 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दो दिनों का कुल कलेक्शन 2.60 करोड़ रुपये हो गया। देखते हैं कि यह तीसरे दिन कैसा परफॉर्म करती है। फिल्म में देखने को मिलता है कि दो बेहतरीन किरदारों को एक रहस्यमयी लेखक ने लिखा है, जिसकी डायरी में सच्चाई को हकीकत में बदलने की शक्ति है।

राहु केतु दिन 2 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 5.11%
  • दोपहर के शो: 9.81%
  • शाम के शो: 11.41%
  • रात के शो: 15.34%

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2

इस बीच, आमिर खान के प्रोडक्शन वेंचर 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' ने बहुत कम ग्रोथ दिखाई और लगभग 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दो दिनों का कुल कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपये हो गया। वीर दास, मोना सिंह, इमरान खान, अभिषेक भालेराव और शारिब हाशमी की इस फिल्म को वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने के लिए रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी। हैप्पी पटेल एक अनाड़ी और समझदार जासूस की कहानी है, जिसके मिशन के अंत में हैरान करने वाले नतीजे निकलते हैं।

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस दिन 2 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 8.72%
  • दोपहर के शो: 12.42%
  • शाम के शो: 12.39%
  • रात के शो: 17.38%

ये भी पढे़ं-

फराह खान की BMW कार से घूमते हैं कुक, दिलीप की बात सुन कोरियोग्राफर ने दिया मजेदार रिएक्शन

शेफाली जरीवाला पर हुआ था काला जादू? पति पराग त्यागी का दावा, बताई हैरान करने वाली बात

 

Latest Bollywood News