A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड धर्मेंद्र की मौत से टूट गई हैं हेमा मालिनी, बिखरे टुकड़ों को कर रहीं इकट्ठा, इमोशनल पोस्ट में खोलकर रख दिया दिल

धर्मेंद्र की मौत से टूट गई हैं हेमा मालिनी, बिखरे टुकड़ों को कर रहीं इकट्ठा, इमोशनल पोस्ट में खोलकर रख दिया दिल

धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके पहले जन्मदिन पर हेमा मालिनी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें याद किया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में अपने दिल को खोलकर रख दिया। उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए दिग्गज एक्टर को धन्यवाद भी कहा।

Dharmendra hema malini- India TV Hindi Image Source : @DREAMGIRLHEMA/INSTAGRAM धर्मेंद्र और हेमा मालिनी।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। एक्टर की मौत से उनका परिवार अब भी शोक में हैं और जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है। धर्मेंद्र की मौत के बाद आज उनका पहला जन्मदिन है, जब वो परिवार के साथ नहीं हैं। इस मौके पर परिवार उन्हें याद कर रहा है। ईशा देओल, सनी देओल और अभय देओल के बाद धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी, सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उन्हें याद किया। उन्होंने अपने पति के लिए प्यार भरा पोस्ट साझा किया, जिसमें बताया कि वो किस दौर से गुजर रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में बहुत परिवर्तन आ गया है, वो बिखर गई हैं और खुद को समेटने की कोशिश कर रही हैं। हेमा मालिनी का ये पोस्ट चर्चा में हैं।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को किया याद

हेमा मालिनी ने लंबे भावुक पोस्ट में लिखा, 'धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल। तुम्हारे जाने के बाद मुझे टूटे हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, मैं धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारी जिंदगी की खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जो एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को पक्का करती हैं और उन सभी खूबसूरत, खुशहाल यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।'

यहां देखें पोस्ट

भगवान से हेमा मालिनी की प्रार्थना

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'आपके जन्मदिन पर नमन, मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको शांति और खुशी की दौलत दें जिसके आप अपनी विनम्रता, दिल की अच्छाई और इंसानियत के लिए प्यार की वजह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे प्यार। हमारे खुशी के 'साथ' बिताए पल।' एक्ट्रेस ने इसके साथ दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों खुश और मुस्कराते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र को मिठाई खिला रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक साथ पोज देते दिख रहे हैं।

परिवार के बाकी सदस्य भी कर रहे याद

बता दें, ईशा देओल ने भी पिता संग कई अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया था। इसके अलावा सनी देओल ने पहाड़ियों और वादियों के बीच से धर्मेंद्र का एक अनदेखा वीडियो साझा किया। भतीजे अभय देओल ने भी धर्मेंद्र को याद किया और एक पुरानी अनदेखी तस्वीर साझा की जो उनके बचपन के दिनों की थी।

ये भी पढ़ें: 'स्वर्ग हो या धरती...', धर्मेंद्र की मौत के बाद सामने आया बेटी ईशा देओल का पहला पोस्ट

सनी देओल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, वादियों के बीच खोए दिखे धर्मेंद्र, अभय देओल ने किया इस कदर याद

Latest Bollywood News