Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्वर्ग हो या धरती...', धर्मेंद्र की मौत के बाद सामने आया बेटी ईशा देओल का पहला पोस्ट, पापा के बर्थडे पर कही रुला देने वाली बात

'स्वर्ग हो या धरती...', धर्मेंद्र की मौत के बाद सामने आया बेटी ईशा देओल का पहला पोस्ट, पापा के बर्थडे पर कही रुला देने वाली बात

धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी के सिवा परिवार के किसी भी सदस्य का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। आज धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बेटी ईशा देओल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने पिता को इमोशनल पोस्ट में याद किया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 08, 2025 09:04 am IST, Updated : Dec 08, 2025 10:25 am IST
Dharmendra, Esha Deol- India TV Hindi
Image Source : IMESHADEOL/INSTAGRAM धर्मेंद्र और ईशा देओल।

धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति साबित हुआ। एक्टर का परिवार अभी भी इमोशनल दौर से गुजर रहा है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत के बाद उनके बच्चों की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया। प्राइवेट तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया। मौत के 14 दिन बाद आज उनकी जयंती है। इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने पहला रिएक्शन साझा किया है। उन्होंने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें अपने दुख को जाहिर किया और बताया कि वो अपने पिता को कितना याद करती हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि धरती हो या स्वर्ग वो हमेशा साथ हैं।

ईशा देओल ने किया ये पोस्ट

ईशा देओल ने भावुक पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे पापा के लिए, हमारा वादा, सबसे मजबूत रिश्ता। 'हम' अपनी पूरी जिंदगी, सभी दुनियाओं और उससे भी आगे... हम हमेशा साथ रहेंगे पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम साथ हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से ध्यान से और कीमती तरीके से अपने दिल में छिपा लिया है... बहुत अंदर, ताकि इस जिंदगी भर आप मेरे साथ रहें। जादुई कीमती यादें... जिंदगी के सबक, सीख, मार्गदर्शन, गर्माहट, बिना शर्त प्यार, इज्जत और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर दी है, उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता और न ही कोई उसकी बराबरी कर सकता है।'

यहां देखें पोस्ट

एक्ट्रेस ने कही ये बात

इस पोस्ट में ईशा देओल ने आगे लिखा, 'मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा... आपकी गर्म, सुरक्षा देने वाली गले लगने वाली बातें जो सबसे आरामदायक कंबल जैसी लगती थीं, आपके नरम लेकिन मजबूत हाथों को पकड़ना जिनमें अनकहे संदेश थे और आपकी आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी जिसके बाद कभी न खत्म होने वाली बातचीत, हंसी और शायरी होती थी। आपका मकसद हमेशा विनम्र रहो, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो। मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाऊंगी। और मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाऊं जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं। पापा आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।'

दिखाईं खूबसूरत झलकियां

इस पोस्ट के साथ ही ईशा देओल ने दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने पिता के साथ पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में पापा और बेटी की खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रही है। गौर करने वाली बात है कि इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद किया गया है। जाहिर है कि ईशा ने ट्रोलिंग और अटपटे रिएक्शन से बचने के लिए ऐसा किया है।

ये भी पढ़ेंकसाई से कम नहीं था रहमान डकैत, अब इसी रोल में छाए 'धुरंधर' सुपरस्टार, फिर दिखाया खौफनाक मंजर

बॉलीवुड गाने पर एक साथ दिल खोलकर झूमे BJP, TMC और NCP सांसद, कंगना रनौत से लेकर महुआ मोइत्रा ने बांध दिया समा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement