A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कांतारा, तुम्बाड नहीं... 27 करोड़ में बनी ये रहस्यमयी फिल्म देख थर-थर कांपने लगेंगे आप, IMDb रेटिंग कर देगी हैरान

कांतारा, तुम्बाड नहीं... 27 करोड़ में बनी ये रहस्यमयी फिल्म देख थर-थर कांपने लगेंगे आप, IMDb रेटिंग कर देगी हैरान

ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है, लेकिन अगर आपको सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में और सीरीज पसंद हैं तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी उम्मीदों पर जरूर खरी उतरेगी।

mammootty- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MAMMOOTTY ब्रमायुगम में ममूटी का खतरनाक लुक

दर्शकों में पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। और अगर बात सस्पेंस-थ्रिलर की हो तो इस मामले में साउथ के फिल्म निर्माता तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो दर्शकों को और भी भी ज्यादा पसंद आ रहा है। ओटीटी पर भी कई शानदार साउथ फिल्में मौजूद हैं, जो हॉरर और सस्पेंस से भरी हैं। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं, जो 27 करोड़ के पिद्दी से बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब ये फिल्म ओटीटी पर धूम मचा रही है, जिसने रोमांच और रहस्य के मामले में कांतारा और तुम्बाड जैसी फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी। हम बात कर रहे हैं ममूटी स्टारर 'ब्रमायुगम' की, जिसके लिए ममूटी को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

सस्पेंस से भरी है फिल्म

रहस्य और रोमांच से भरी 'ब्रमायुगम' 15 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें 72 साल के ममूटी लीड रोल में दिखाई दिए थे। उनका किरदार इतना खतरनाक और सस्पेंस से भरा था कि हर कोई हैरान रह गया। ये फिल्म कई ट्विस्ट और टर्न्स से भरी है और मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस फिल्म में पहले ममूटी के किरदार का नाम कुंजामोन पोट्टी था, लेकिन बाद में मेकर्स ने उनके नाम में बदलाव करते हुए इसे कोडुमोन पोट्टी कर दिया।

ब्रमायुगम की कहानी

घने जंगल, अकेलेपन की गहरी भावना और तनाव पैदा करने वाला वातावरण। ब्रम्हयुगम की कहानी पैनन जाती के थेवन नाम के एक यंग फोक सिंगर के इर्द-गिर्द घूमती है। 18वीं सदी के केरल के एक वीरान इलाके में गुलामी से भाग रहा लोक गायक (थेवन) जो कोडुमोन पोट्टी के रहयस्मयी किरदार के जाल में फंस जाता है। थेवन, कोडुमोन से दूर भागने की योजना बनाता है, लेकिन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोडुमोन से भागने की कोशिश में उसे कई डरावनी परस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ये एक ब्लैक एंड व्हाइट पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी के अलावा सिनेमेटोग्राफी भी बेहद जबरदस्त है। फिल्म की कहानी इतनी इंटेंस है कि कोई भी ये फिल्म एक बार देख ले तो उसके दिमाग से ये आसानी से बाहर नहीं निकलती।

ममूटी ने खलनायक बनकर हलचल पैदा कर दी

इस हॉरर-थ्रिलर में मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने एक बेहद खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है, जो रहस्य से भरा है। काले जादूगर के किरदार में अपनी वेश-भूषा और अंदाज से ममूटी किसी के भी जहन में भय पैदा करने की क्षमता रखते हैं। इस फिल्म में ममूटी के अलावा सिद्धार्थ भारतन, अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार भी अपने अभिनय से दर्शकों को निशब्द छोड़ देते हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है, जिसे आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ेंः दोगुनी उम्र के शख्स से शादी के लिए बदला धर्म, अंडरवर्ल्ड ने तबाह की गृहस्थी, फिर बेटे के आगे की दूसरी शादी

ऐश्वर्या राय का सुपरहिट गाना, जीते 17 अवॉर्ड, बीमार कोरियोग्राफर ने जमीन पर लेट-लेटकर किया था काम

Latest Bollywood News