Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दोगुनी उम्र के शख्स से शादी के लिए बदला धर्म, अंडरवर्ल्ड ने तबाह की गृहस्थी, फिर 25 साल के बेटे के आगे की दूसरी शादी

दोगुनी उम्र के शख्स से शादी के लिए बदला धर्म, अंडरवर्ल्ड ने तबाह की गृहस्थी, फिर 25 साल के बेटे के आगे की दूसरी शादी

करियर के शुरुआती दौर में ही इस हसीना ने प्यार की खातिर अपना चमचमाता करियर दांव पर लगा दिया और धर्म बदलकर शादी के बंधन में बंध गई। लेकिन, इसी बीच जिंदगी में अंडरवर्ल्ड ने दस्तक दी और पूरी गृहस्थी तहस-नहस हो गई।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 17, 2025 08:00 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 08:00 pm IST
sonam khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONAMKHAN_72 सोनम खान।

बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिनका जीवन अंडरवर्ल्ड के चलते प्रभावित हुआ है। मोनिका बेदी हों, मंदाकिनी या फिर वीराना की दूध सी सफेद हसीना जैस्मिन धुन्ना, जिसकी भी जिंदगी में अंडरवर्ल्ड की दस्तक हुई उसका करियर तबाह हो गया। सोनम खान भी ऐसी ही अभिनेत्रियों में से हैं, जिनका बसा-बसाया घर अंडरवर्ल्ड के चलते तबाह हो गया। 80-90 के दशक में अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस का जादू चलाने वालीं सोनम खान ने बहुत ही कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिए थे, लेकिन उनके लिए ग्लैमर की दुनिया का सफर बिलकुल आसान नहीं रहा। अपनी जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करने के बाद सोनम खान ने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली और अब सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

14 की उम्र में किया डेब्यू

सोनम खान ने 14 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था और पहली ही फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर अपने लिए जगह भी बना ली। जल्दी ही सोनम ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना ली और टॉप हीरोइनों के बीच अपना नाम दर्ज करवा लिया। फिल्म 'विजय' से उनके स्टारडम का सफर शुरू हुआ और फिर 'त्रिदेव' के 'तिरछी टोपी वाले' के साथ वह हर तरफ छा गईं। उन्होंने अपने करियर में ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन से लेकर नसीरुद्दीन साह जैसे दिग्गजों के साथ काम किया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं।

प्यार की खातिर बदल लिया धर्म

सोनम खान तब सिर्फ 18 साल की थीं, जब उनकी जिंदगी में प्यार की दस्तक हुई। उनके सामने फिल्मों की लाइन लगी थी, कई बड़ी फिल्मों के ऑफर थे। तभी उनकी जिंदगी में डायरेक्टर राजीव राय की एंट्री हुई, जिनसे सोनम पहली बार 'त्रिदेव' के सेट पर हुई थी। उन दिनों राजीव राय इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से थे। जैसे ही राजीव राय ने सोनम को प्रपोज किया, सोनम ने सारे बड़े ऑफर्स को ठोकर मार दी और 18 साल की उम्र में 36 साल के राजीव राय से शादी कर ली। उन्होंने शादी के लिए अपना धर्म भी बदल लिया और हिंदु धर्म अपना लिया। शादी के 2 ही साल बाद सोनम मां बन गईं, लेकिन उनकी हंसती-खेलती जिंदगी में अचानक अंडरवर्ल्ड की दस्कत हुई और सब बदल गया।

अंडरवर्ल्ड से मिलने लगीं पति राजीव राय को धमकियां

राजीव राय से शादी के बाद सोनम खान ने एक्टिंग से दूरी बना ली और अपना पूरा समय अपने परिवार के नाम कर दिया। लेकिन, इसी बीच राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं, जिसके चलते उन्होंने सब कुछ छोड़कर विदेश में जाकर बसने का फैसला कर लिया। लेकिन, सोनम मुंबई छोड़ने को तैयार नहीं थीं। ऐसे में राजीव तो विदेश चले गए, लेकिन सोनम मुंबई में ही रह गईं और अकेले ही बेटे गौरव की परवरिश की।

25 साल के बेटे के सामने की दूसरी शादी

सोनम खान हाल ही के सालों में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रहीं। सोनम ने 2017 में प्यार को दूसरा मौका दिया और मुरली नाम के शख्स से शादी कर ली। खास बात ये है कि सोनम के बेटे गौरव भी उनकी शादी में शामिल हुए थे और इस दौरान गौरव की उम्र 25 साल थी। अब वह 33 साल के हो चुके हैं। सोनम ने एक बातचीत के दौरान कम उम्र में अपनी शादी के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा था- 'मुझे शादी का कोई अफसोस नहीं है, लेकिन हां काम छोड़ने का अफसोस जरूर है।'

ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय का सुपरहिट गाना, जीते 17 अवॉर्ड, बीमार कोरियोग्राफर ने जमीन पर लेट-लेटकर किया था काम

पहली पत्नी डिजाइनर तो दूसरी टॉप एक्ट्रेस, फेमस बिजनेसमैन ने की थी तीन शादी, मौत के बाद संपत्ति पर छिड़ा विवाद

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement