A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान-सैफ की क्यूट 'भांजी' याद है? 26 साल में हसीन डीवा बन गई है 'हम साथ साथ हैं' की बच्ची, इमरान हाशमी संग जम रही जोड़ी

सलमान-सैफ की क्यूट 'भांजी' याद है? 26 साल में हसीन डीवा बन गई है 'हम साथ साथ हैं' की बच्ची, इमरान हाशमी संग जम रही जोड़ी

'हम साथ साथ हैं' की क्यूट बच्ची याद है? फिल्म में नजर आई सलमान खान और सैफ अली खान की शरारती भांजी काया अब बड़ी हो गई है। 26 साल बाद वो बेहद ग्लैमरस हीरोइन बन गई है और हाल ही में इमरान हाशमी संग इश्क लड़ाती नजर आई है।

Hum Saath Saath Hain Salman saif cute niece zoya afroz - India TV Hindi Image Source : STILL FROM HUM SAATH SAATH HAIN जोया अफरोज।

1999 में रिलीज हुई ‘हम साथ साथ हैं’ भारतीय सिनेमा की उन चुनिंदा फैमिली ड्रामा फिल्मों में शामिल है, जिन्हें समय के साथ क्लासिक का दर्जा मिल चुका है। रिलीज के कई दशक बाद भी यह फिल्म दुनिया भर में लाखों दर्शकों द्वारा देखी और पसंद की जाती है। पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों और भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाने वाली इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई। यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म की खास बात इसकी दमदार स्टारकास्ट थी। इसमें सैफ अली खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू और सोनाली बेंद्रे जैसे बड़े सितारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इनके अलावा आलोक नाथ, शक्ति कपूर, नीलम कोठारी और कई अन्य कलाकारों ने फिल्म को मजबूती दी। हर किरदार ने अपनी भूमिका को इतनी सादगी और अपनापन के साथ निभाया कि दर्शक खुद को इस परिवार का हिस्सा महसूस करने लगे।

चाइल्ड आर्टिस्ट्स की अहम भूमिका

कोई भी फैमिली ड्रामा छोटे बच्चों के बिना अधूरा माना जाता है और ‘हम साथ साथ हैं’ भी इसका अपवाद नहीं थी। फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने अहम भूमिका निभाई थी, जिनमें से एक थीं सलमान खान और सैफ अली खान की शरारती भतीजी का किरदार निभाने वाली जोया अफरोज। जोया ने फिल्म में नीलम कोठारी की बेटी ‘काया’ का रोल निभाया था। उनकी मासूमियत, चुलबुलापन और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और वह फिल्म के सबसे प्यारे चेहरों में से एक बन गई थीं। हालांकि, वक्त के साथ वह नन्ही-सी बच्ची अब बड़ी हो चुकी हैं। जोया अफरोज आज 31 साल की हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने खुद को एक सफल मॉडल के रूप में स्थापित किया है और फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

मिस इंडिया इंटरनेशनल से बढ़ी लोकप्रियता

साल 2021 में जोया ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। तब से उन्हें उनके शानदार फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खास तौर पर सराहा जाता है। ‘हम साथ साथ हैं’ के बाद भी जोया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया। वह ‘मन’, ‘कुछ ना कहो’, 'द एक्सपोज' और ‘फ्रॉम टिया विद लव’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ‘हम सात आठ हैं’, ‘सोन परी’ और ‘जय माता दी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं, जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली।

वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में चमक

जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, जोया ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी छाप छोड़ी। वह ‘मत्स्य कांड’ और ‘मुखबिर–द स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ जैसी चर्चित वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘दिल लाई ला’, ‘रब करे तू भी’, ‘फरारी’ समेत कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जहां उनके ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज को खूब पसंद किया गया। अब जोया इमरान हाशमी के साथ ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में नजर आ रही हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस सीरीज में जोया ने प्रिया का किरदार निभाया है, जो कस्टम अफसरों की मदद करती है। शो में उनका किरदार अहम है और उनकी एक्टिंग को भी सराहना मिल रही है।

सोशल मीडिया पर फैशन आइकन

सोशल मीडिया पर भी जोया अफरोज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 5.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जहां वह अपने फैशनेबल लुक्स और लाइफस्टाइल की झलक शेयर करती रहती हैं। चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या मॉडर्न वेस्टर्न लुक, जोया हर अंदाज में फैशन गोल्स सेट करती नजर आती हैं। आज वह न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और मॉडल हैं, बल्कि एक कंप्लीट फैशनिस्टा भी बन चुकी हैं, जिन पर लाखों लोग फिदा हैं।

ये भी पढ़ें:  खाकी वर्दी वाला IPS अधिकारी, फिल्मों में दिखा चुका है रौब, पुलिसिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी चला रहा सिक्का

'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं...', अक्षय से छोटी बच्ची ने की गुजारिश, एक्टर ने तुरंत उठाया ऐसा कदम, होने लगी तारीफ

Latest Bollywood News