मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस, आलिया भट्ट ने जताया शोक
एमी अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस और कॉमेडियन कैथरीन ओहारा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कैथरीन 'होम अलोन' और 'शिट्स क्रीक' जैसी फिल्मों और सीरीज के लिए मशहूर हैं।

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडी क्वीन कैथरीन ओ’हारा का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह ‘होम अलोन’ और ‘शिट्स क्रीक’ जैसी फिल्मों-सीरीज के लिए मशहूर थीं। कैथरीन ने लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है, वहीं उनके दुनियाभर में मौजूद फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ओ’हारा अपने अभिनय और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। हालांकि, उनकी बीमारी के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी कैथरीन ओ'हारा को श्रद्धांजलि दी है।
हॉलीवुड में शोक की लहर
कैथरीन ओ'हारा के निधन से पूरे हॉलीवुड और दुनियाभर में मौजूद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और शोक व्यक्त कर रहे हैं। कैथरीन के साथ छोटे पर्दे पर उनके बेटे के किरदार में नजर आ चुके मैकाले कल्किन ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेत्री को भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मां... मुझे लगा हमारे पास और समय है... मैं आपसे और भी बहुत कुछ कहना चाहता था। आई लव यू।'
50 साल का शानदार करियर
कैथरीन ओ'हारा ने काफी कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और उनका करियर पांच दशको से भी अधिक लंबा रहा। ओ'हारा का जन्म कनाडा के टोरंटो में हुआ था। उन्होंने 1970 के दशक में 'सेकंड सिटी' कॉमेडी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। इसी दौरान उनकी मुलाकात यूजीन लेवी से हुई, जो आगे चलकर उनके सबसे अच्छे दोस्त और 'शिट्स क्रीक' में उनके पति जॉनी रोज के किरदार में नजर आए।
फिल्मों और टेलीविजन पर कई यादगार किरदार
कैथरीन के कुछ मशहूर किरदारों की बात करें तो उन्होंने 'होम अलोन' (1990 और 1992) में मैकॉले कुलकिन की मां केट मैककैलिस्टर की भूमिका निभाई। 'बीटलजूस' (1988) में डेलिया डीट्ज का किरदार किरदार में नजर आईं, जिसे उन्होंने 2024 के सीक्वल में दोबारा निभाया। इसके अलावा 'शिट्स क्रीक' (2015-2020) में मोइरा रोज की भूमिका से खूब तारीफें हासिल कीं और एमी और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता। उनके आखिरी काम की बात करें तो वह एप्पल टीवी+ की सीरीज 'द स्टूडियो' और एचबीओ के 'द लास्ट ऑफ अस' में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ेंः प्रभास के बाद अब चमकेगी महेश बाबू की किस्मत? इस दिन रिलीज हो रही एसएस राजामौली की फिल्म, 1300 करोड़ है बजट
बेस्ट NCC कैडेट, इंग्लैंड आर्मी संग ट्रेनिंग, जापान में किया भारत का नाम रौशन, ये स्टार है बॉलीवुड का असली धुरंधर