A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'इक्कीस' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल, अगस्त्य नंदा-सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म ने कमाए करोड़

'इक्कीस' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल, अगस्त्य नंदा-सिमर भाटिया की डेब्यू फिल्म ने कमाए करोड़

'इक्कीस' 01 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। अब इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। यहां धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दी गई है।

Ikkis box office collection- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MADDOCKFILMS सिमर भाटिया, धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत।

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने साल 2026 की पहली फिल्म 'इक्कीस' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में थी और सभी की नजरें इस स्टारकिड की परफॉर्मेंस पर थीं। इसी बीच, दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया। इस तरह यह वॉर ड्रामा उनकी आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस बन गई। 'इक्कीस' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिंगल-डिजिट नंबर से शुरुआत की है। फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी सामने आ गई है।

इक्कीस ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

अगस्त्य नंदा स्टारर यह वॉर फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'इक्कीस' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह एक अच्छा नंबर है क्योंकि अगस्त्य और सिमर भाटिया ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। वहीं, हाई एक्सपेक्टेशन और जाने-माने सितारों वाली रोम-कॉम 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बायोपिक आने वाले दिनों में कितना कमाएगी।

इक्कीस की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी

सैकनिल्क के अनुसार, धर्मेंद्र की आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस ने गुरुवार, 01 जनवरी, 2026 को कुल 31.94% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की।

इक्कीस डे 1 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह शो: 12.09%
  • दोपहर शो: 35.29%
  • शाम शो: 46.77%
  • रात शो: 33.62%

इक्कीस की दिल छू लेने वाली कहानी

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर, श्री बिश्नोई और एकावली खन्ना भी हैं। वहीं, दर्शकों के लिए धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखना थोड़ा भावुक कर सकता है। फिल्म 'इक्कीस' को इंडिया टीवी ने 5 में से 3.5 रेटिंग दी है।

ये भी पढे़ं-

ससुर के निधन से टूटे अर्जुन बिजलानी, अंतिम विदाई में बेटे को गले लगाकर हुए भावुक

एयरपोर्ट पर दिखा राज कुंद्रा का प्रोटेक्टिव अंदाज, 5 साल की बेटी समीशा का चेहरा कैमरे से छुपाते आए नजर

Latest Bollywood News