अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 73 साल की उम्र में स्ट्रोक के बाद निधन हो गया। सोमवार, 29 दिसंबर, 2025 को ICU में भर्ती होने के बाद एक्टर दुबई में अपनी चल रही नए साल की छुट्टियों से लौट आए थे। गुरुवार को अंतिम संस्कार के दौरान एक्टर काफी इमोशनल दिखे, उन्होंने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। नेहा स्वामी के पिता की अंतिम विदाई से अब एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी अपने बेटे अयान को संभालते दिख रहे हैं।
ससुर के अंतिम संस्कार में अर्जुन बिजलानी हुए भावुक
इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में अर्जुन बिजलानी अपने ससुर राकेश के अंतिम संस्कार में अपने बेटे को गले लगाते हुए दिखे। उन्होंने उसे कसकर गले लगाया और इमोशनल होते हुए उसे सांत्वना दी। अर्जुन ने राकेश के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। सोशल मीडिया पर राकेश चंद्र की अंतिम विदाई के कई भावुक कर देने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आई है।
ससुर की मौत से अर्जुन बिजलानी के परिवार का हुआ बुरा हाल
परिवार के एक सदस्य ने हिन्दुस्तान टाइम्स सिटी को इस खबर की पुष्टि की और बताया, 'वह बिल्कुल ठीक थे, डिनर करने वाले थे कि अचानक उन्हें स्ट्रोक आया और उन्हें तुरंत बेलेव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पूरा परिवार सदमे में है क्योंकि नेहा और अर्जुन ने बाहर जाने से पहले परिवार से मुलाकात की थी। यह एक अचानक लगा झटका था और हम सभी अभी भी इस स्थिति से जूझ रहे हैं।'
अर्जुन बिजलानी के ससुर का अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार गुरुवार, 01 जनवरी, 2025 दोपहर को ओशिवारा श्मशान घाट में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। राकेश चंद्र स्वामी के परिवार में उनकी बेटी नेहा स्वामी और उनके बेटे निशांक स्वामी हैं। बता दें कि अर्जुन अपने ससुर के बहुत करीब थे क्योंकि उनके अपने पिता का निधन काफी पहले हो गया था।
ये भी पढे़ं-