लेजेंड्री एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनका अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों में बसता है। उन्होंने अपने अभिनय का जादू सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड में भी चलाया। यही वो वजह थी कि उनके निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर थी। इरफान खान ने जो भी फिल्में कीं, उनमें से शायद ही कोई ऐसी फिल्म होगी जिनमें उनके अभिनय को न सराहा गया हो। आज हम आपको दिवंगत अभिनेता की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। ये एक शॉर्ट साइलेंट फिल्म थी, जिसमें दोनों कलाकारों ने बिना किसी डायलॉग के दर्शकों के दिल जीत लिए थे।
शॉर्ट फिल्म में दिखी थी इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग रेंज
इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'द बाईपास' है, 16 मिनट की ये फिल्म पूरी तरह से साइलेंट है। यानी फिल्म में कोई डायलॉग या बातचीत नहीं है, सिर्फ हाव-भाव और बोलती आंखें। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक लुटेरे और इरफान खान पुलिसवाले के किरदार में हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक कार को अपना शिकार बनाते हैं और कार में सवार कपल को मार गिराते हैं। इसके बाद दोनों पास ही के एक ढाबे में खाना खाने जाते हैं, जहां पुलिवाले बने इरफान खान की एंट्री होती है। दोनों ही सितारों ने इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया है और बिना बोले ही वो सब कह जाते हैं, जो कहा जाना चाहिए था।
द बाईपास के बारे में
इस फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ कपाड़िया और डायरेक्टर अमित कुमार हैं। ये फिल्म बांद्रा फिल्म फेस्टिवल नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है और इसे देखने के बाद दर्शक खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाते हैं। फिल्म को अब तक 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म में औरत पर हो रहे अत्याचारों से लेकर इंसानों में मर रही इंसानियत की भयावह झलक देखने को मिलती है। 16 मिनट की ये शॉर्ट फिल्म दिमाग को झकझोर कर रख देती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान का दमदार अभिनय
बात जब अभिनय की हो तो इरफान खान एक्टिंग के पावर हाउस माने जाते हैं। उनके अभिनय के चर्चे आज भी कम नहीं हुए हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से हैं। फिल्म में जहां नवाजुद्दीन की आंखों में नफरत, बेरहमी और लालच साफ देखा जा सकता है तो वहीं इरफान खान भी अपने अभिनय का लोहा मनवाते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ेंः एआर रहमान ने सांप्रदायिक भेदभाव वाले बयान पर यू-टर्न, सफाई में शेयर किया वीडियो, साफ किए अपने इरादे
राजकुमार राव-पत्रलेखा ने बेटी का रखा इतना प्यारा नाम, शंभुनाथ से है कनेक्शन, फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक
Latest Bollywood News