सिंगर करण औजला हाल ही में तब सुर्खियों में आए, जब अमेरिका की एक आर्टिस्ट और रैपर मिस गोरी ने आरोप लगाया कि 2023 में पलक औजला से शादी के बाद भी वह उनके साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। बाद में एक ऑस्ट्रेलियाई सेलिब्रिटी डीजे ने भी दावा किया कि सिंगर उन्हें भी मैसेज करते थे। हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच करण को अपनी पत्नी पलक का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें करण अपनी पत्नी संग विवादों से दूर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
विवादों के बीच छाई करण औजला-पलक की तस्वीरें
पलक औजला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक घोड़े के साथ दिख रही हैं और दूसरी स्टोरी में करण की एक तस्वीर शेयर की, जिससे पता चलता है कि इस पूरे विवाद के बीच दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच करण और पलक ने अभी तक इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। चीटिंग के लगे आरोपों के बीच सिंगर करण अपनी फैमिली पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।
करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप
अमेरिका में रहने वाली आर्टिस्ट और रैपर मिस गोरी ने आरोप लगाया कि करण उनके साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसमें लिखा था, 'कनाडा और अमेरिका में पुलिस इस मामले को देख रही है। फिर मेरे बारे में झूठे क्रिमिनल आरोप फैलाए गए, जो वेस्ट में वायरल हो गए और भारत में चुपचाप दबा दिए गए। एक बड़ा अमेरिकी मीडिया आउटलेट अब मेरा इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहा है और पहली बार मैं इस बारे में बात करने का फैसला कर रही हूं। मेरा मानना है कि मुझे अपनी कहानी शेयर करने का हक है। ऐसा करने के बाद, भारत की कई सेलिब्रिटीज ने मुझसे प्राइवेट में बात करने की कोशिश की और कहा कि वे मेरे खुलकर बोलने से खुश हैं।'
करण औजला हो रहे ट्रोल
गोरी के बयान वायरल होने के बाद, एक ऑस्ट्रेलियाई सेलिब्रिटी डीजे (djswanmusik) सहित कुछ और महिलाओं ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि औजला उन्हें भी डायरेक्ट मैसेज भेज रहे थे, जहां सिंगर के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं-
नूपुर की विदाई के बाद भावुक हुईं कृति सेनन, जीजा स्टेबिन बेन का फैमिली में किया वेलकम, लिखा इमोशनल नोट
दीपक तिजोरी के साथ हुई धोखाधड़ी, निर्देशक और फिल्म निर्माता ने दर्ज की FIR, क्या है मामला
Latest Bollywood News