A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Laughter Chefs 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित ने कृष्णा अभिषेक संग मचाई धूम, 'तेजाब' के सुपरहिट गाने पर किया डांस

Laughter Chefs 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित ने कृष्णा अभिषेक संग मचाई धूम, 'तेजाब' के सुपरहिट गाने पर किया डांस

'लाफ्टर शेफ्स 3' में माधुरी दीक्षित के साथ कृष्णा अभिषेक डांस करते नजर आने वाले हैं। इस दौरान गोविंदा के भांजे कृष्णा ने खुलासा किया कि कैसे वह एक बार माधुरी की एक झलक पाने के लिए उनकी कार के पीछे भागे थे।

Madhuri Dixit- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@COLORSTV माधुरी दीक्षित ने कृष्णा अभिषेक के साथ डांस किया।

लाफ्टर शेफ्स बहुत कम समय में ही टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शोज में से एक बन गया है और इसने थोड़े ही समय में टीआरपी में शानदार रेटिंग हासिल कर साबित कर दिया है कि यहां दर्शकों को पसंदीदा बन गया है। किसी भी शो के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि तब होती है, जब सेलिब्रिटीज अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए उस प्लेटफॉर्म पर आते और सेट पर धूम मचा देते हैं। लाफ्टर शेफ्स भी उन्हीं में से एक बन गया है। माधुरी दीक्षित हाल ही में अपनी आने वाली सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को प्रमोट करने के लिए शो में आईं, जिसका एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने बताया कि कैसे वह एक बार वह अपनी फेवरेट सुपरस्टार माधुरी दीक्षित की कार के पीछे सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए दौड़े थे।

माधुरी दीक्षित ने लाफ्टर शेफ्स में मचाई धूम

आने वाले एपिसोड में शो की हसीनाएं, ईशा मालवीय से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, सुपरस्टार माधुरी दीक्षित को ट्रिब्यूट देने के लिए उनके आइकॉनिक किरदारों की तरह कपड़े पहने नजर आएंगी। दूसरी ओर, कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ के गेटअप में दिखेंगे। मेल कंटेस्टेंट्स भी माधुरी की फिल्मों के आइकॉनिक किरदारों से इंस्पायर्ड लुक में दिखाई दिए।

माधुरी दीक्षित के लिए कंटेस्टेंट्स ने बनाया स्पेशल खाना

शो के फॉर्मेट के हिसाब से कंटेस्टेंट्स माधुरी के गाइडेंस में पॉपुलर महाराष्ट्रीयन मिठाई, उकडीचे मोदक बनाते हुए दिखेंगे। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाए गए टीजर के मुताबिक, एपिसोड में काफी हंगामा और मस्ती होने वाली है, जिसमें माधुरी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाकर सबका काम देखेंगी और उनके बनाए डिशेज को टेस्ट करेंगी।

माधुरी दीक्षित की कार के पीछे क्यों दौड़ थे कृष्णा

शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने एक यादगार किस्सा शेयर किया और कहा कि भले ही उन्होंने पहले इस लेजेंडरी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन उनमें से कुछ पल हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं। अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, कृष्णा बताएंगे कि कैसे वह एक बार माधुरी की कार के पीछे सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए भागे थे। वह यह भी कहते दिखाई देंगे कि अब उनके साथ स्टेज शेयर करना उन यादों को ताजा कर देता है और यह याद दिलाता है कि वह अपनी जर्नी में कितनी दूर आ गए हैं।

माधुरी दीक्षित और कृष्णा अभिषेक का डांस वायरल

चैनल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया, जिसमें माधुरी दीक्षित और कृष्णा अभिषेक 'तेजाब' फिल्म के गाने एक दो तीन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो कैप्शन में लिखा, 'इस वीकेंड होगा डबल धमाका, जब धक धक दिवा माधुरी दीक्षित के साथ क्रिसमस की खुशियां लेकर आएंगे सांता! देखिए #LaughterChefs- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3, हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे, सिर्फ #Colors और @JioHotstar पर।

ये भी पढे़ं-

माधुरी दीक्षित की 'मिसेज देशपांडे' से पहले देख लें ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, कहानी उड़ा देंगी नींद

49th Week TRP: बिग बॉस-19 का रहा दबदबा, अनुपमा को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान, टॉप-5 में रहे 2 रियलिटी शो

Latest Bollywood News