Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 49th Week TRP: बिग बॉस-19 का रहा दबदबा, अनुपमा को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान, टॉप-5 में रहे 2 रियलिटी शो

49th Week TRP: बिग बॉस-19 का रहा दबदबा, अनुपमा को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान, टॉप-5 में रहे 2 रियलिटी शो

टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस-19 ने टॉप किया है और 49वें हफ्ते की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं अनुपमा दूसरे नंबर पर रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 18, 2025 03:01 pm IST, Updated : Dec 18, 2025 03:01 pm IST
Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTAR बिग बॉस-19

बिग बॉस-19 ने बीते 3 महीने लगातार सुर्खियां बटोरीं और सोशल मीडिया पर छाया रहा। अब हाल ही में 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आई है जिसमें बिग बॉस-19 का डंका बजा है। अनुपमा जैसे सुपरहिट सीरियल को पछाड़कर बिग बॉस-19 पहले नंबर पर आ गया है। खास बात ये है कि टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में 2 रियलिटी शो ने अपनी जगह बनाई है। 2.2 टीआरपी के साथ बिग बॉस-19 पहले नंबर पर रहा है। वहीं टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो 'अनुपमा' 2.1 टीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2 ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है। इसके साथ ही एक और रियलिटी शो 'लॉफ्टर शेफ 3' ने 1.9 नंबर्स के साथ चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। 'तुम से तम तक' ने लिस्ट में पांचवे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। 

इन कलाकारों का जलवा बरकरार

इस बीच सप्ताह 49 के चर्चित अभिनेताओं की सूची में कुछ जाने-माने नाम अपनी लोकप्रियता बरकरार रखे हुए हैं। अनुपमा की रूपाली गांगुली शीर्ष पर हैं और उसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता समृद्धि शुक्ला दूसरे स्थान पर हैं। सेहर होने को है के अभिनेता पार्थ समथान की लोकप्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और रोहित पुरोहित (वाईआरकेकेएच) चौथे स्थान पर आ गए हैं। तेजस्वी प्रकाश शीर्ष पांच में शामिल हैं, जिन्हें लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में हाल ही में अपनी उपस्थिति से बल मिला है। करण कुंद्रा, आयशा सिंह और विवियन डीसेना जैसे अन्य अभिनेता रैंकिंग के मध्य में स्थिर बने हुए हैं, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की स्मृति ईरानी नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दिग्गज हास्य अभिनेता दिलीप जोशी शीर्ष 10 में शामिल हैं, जिनकी लोकप्रियता में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

बिग बॉस-19 ने मचाया हंगामा

बता दें कि बिग बॉस-19 शुरू में टीआरपी के मामले में काफी पीछे रहा था। लेकिन 1 महीने के बाद इस शो ने सोशल मीडिया पर कमाल करना शुरू किया था। बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स लगातार अपने बयानों और झगड़ों के चलते सुर्खियां बटोरते रहे। दूसरे महीने के बाद से इस शो की टीआरपी ने सभी सीरियल्स को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया था। अब फिनाले के हफ्ते तक की रिपोर्ट में दिखा है कि बिग बॉस-19 का जलवा देखने को मिला है। ये सीजन सुपरहिट रहा है और गौरव खन्ना इस सीजन के विनर रहे हैं। बिग बॉस-19 के मेकर्स ने बीते दिनों शो की सफलता को लेकर एक जोरदार पार्टी भी की थी जिसमें करीब-करीब सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। सलमान खान ने भी इस सफलता पार्टी में शिरकत की थी। 

ये भी पढ़ें- 'छावा', 'कांतारा चैप्टर 1' या 'धुरंधर', कौन है ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, जिसने मेकर्स को किया मालामाल

सनी देओल और बॉबी देओल का कैसा है हेमा मालिनी और दोनों बेटियों संग रिश्ता? ये वीडियो जग जाहिर कर रहा अनदेखा बॉन्ड 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement