Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. हीरो से विलेन बने एक्टर की खूबसूरत बेटी, एक्टिंग से दूर बनाया अलग करियर, क्रिमिनल जस्टिस में है स्पेशलाइजेशन

हीरो से विलेन बने एक्टर की खूबसूरत बेटी, एक्टिंग से दूर बनाया अलग करियर, क्रिमिनल जस्टिस में है स्पेशलाइजेशन

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Dec 16, 2025 09:11 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 09:11 pm IST
  • स्टारकिड्स को लेकर ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि ये स्टारकिड भी अपने माता-पिता की तरह आगे अभिनय का ही रास्ता चुनेंगे। मगर इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टारकिड भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता से अलग राह चुनी ही। फिर चाहे जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता हों, अक्षय कुमार के बेटे आरव या फिर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला। जहां संजय दत्त हिंदी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, वहीं उनकी बेटी त्रिशाला लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    स्टारकिड्स को लेकर ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि ये स्टारकिड भी अपने माता-पिता की तरह आगे अभिनय का ही रास्ता चुनेंगे। मगर इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टारकिड भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता से अलग राह चुनी ही। फिर चाहे जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता हों, अक्षय कुमार के बेटे आरव या फिर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला। जहां संजय दत्त हिंदी सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, वहीं उनकी बेटी त्रिशाला लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
  • त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला के जन्म के कुछ साल बादी ही ऋचा का निधन हो गया था। ऋचा के निधन के बाद संजय दत्त की जिंदगी में रिया पिल्लई की एंट्री हुई। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। ऋचा से अलग होकर संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की, जो उनकी बेटी त्रिशाला से सिर्फ 10 साल बड़ी हैं।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला के जन्म के कुछ साल बादी ही ऋचा का निधन हो गया था। ऋचा के निधन के बाद संजय दत्त की जिंदगी में रिया पिल्लई की एंट्री हुई। दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। ऋचा से अलग होकर संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की, जो उनकी बेटी त्रिशाला से सिर्फ 10 साल बड़ी हैं।
  • संजय दत्त और मान्यता के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम शाहरान और इकरा हैं। संजय एक अपनी दूसरी फैमिली यानी मान्यता और बच्चों शाहरान-इकरा के साथ रहते हैं, वहीं त्रिशाला इनसे अलग न्यूयॉर्क में रहती हैं। त्रिशाला अपने परिवार ही नहीं लाइमलाइट और अभिनय की दुनिया से भी दूर रहती हैं। यहां तक कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट है।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    संजय दत्त और मान्यता के 2 बच्चे हैं, जिनका नाम शाहरान और इकरा हैं। संजय एक अपनी दूसरी फैमिली यानी मान्यता और बच्चों शाहरान-इकरा के साथ रहते हैं, वहीं त्रिशाला इनसे अलग न्यूयॉर्क में रहती हैं। त्रिशाला अपने परिवार ही नहीं लाइमलाइट और अभिनय की दुनिया से भी दूर रहती हैं। यहां तक कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट है।
  • संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी और 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ। दुर्भाग्यवश, त्रिशाला जब 8 साल की थीं, तब उनकी मां ऋचा का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया। दूसरी तरफ संजय दत्त भी मुंबई ब्लास्ट के चलते कानूनी मुश्किल में फंसे थे। ऐसे में त्रिशाला को अपनी मां के निधन के बाद अपने पिता के होते हुए भी उनकी गैरमौजूदगी से गुजरना पड़ा।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी और 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ। दुर्भाग्यवश, त्रिशाला जब 8 साल की थीं, तब उनकी मां ऋचा का ब्रेन ट्यूमर के चलते निधन हो गया। दूसरी तरफ संजय दत्त भी मुंबई ब्लास्ट के चलते कानूनी मुश्किल में फंसे थे। ऐसे में त्रिशाला को अपनी मां के निधन के बाद अपने पिता के होते हुए भी उनकी गैरमौजूदगी से गुजरना पड़ा।
  • त्रिशाला के जन्म के बाद उन्हें उनके नाना-नानी अपने साथ अमेरिका ले गए और वहीं उनकी परवरिश की। त्रिशाला ने अपने नाना-नानी के साथ रहते हुए ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके पास लॉ की डिग्री है। त्रिशाला के पास क्रिमिनल जस्टिस में स्पेशलाइजेशन है।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    त्रिशाला के जन्म के बाद उन्हें उनके नाना-नानी अपने साथ अमेरिका ले गए और वहीं उनकी परवरिश की। त्रिशाला ने अपने नाना-नानी के साथ रहते हुए ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके पास लॉ की डिग्री है। त्रिशाला के पास क्रिमिनल जस्टिस में स्पेशलाइजेशन है।
  • 60-70 के दशक के सुपरस्टार्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त की पोती और संजय दत्त जैसे स्टार की बेटी होते हुए भी त्रिशाला ने हमेशा बॉलीवुड से दूर बनाए रखी। जबकि, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में वह किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं लगतीं, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    60-70 के दशक के सुपरस्टार्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त की पोती और संजय दत्त जैसे स्टार की बेटी होते हुए भी त्रिशाला ने हमेशा बॉलीवुड से दूर बनाए रखी। जबकि, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में वह किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं लगतीं, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी।
  • त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहती हैं और एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। दरअसल, त्रिशाला के बॉयफ्रेंड ने कार एक्सीडेंट में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। ऐसे में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील और जरूरी विषय को अपने करियर के तौर पर चुन लिया। त्रिशाला ने मेंटल हेल्थ का रास्ता चुना और अब लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करती हैं।
    Image Source : Instagram/@duttsanjay
    त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहती हैं और एक प्रोफेशनल साइकोथैरेपिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। दरअसल, त्रिशाला के बॉयफ्रेंड ने कार एक्सीडेंट में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। ऐसे में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील और जरूरी विषय को अपने करियर के तौर पर चुन लिया। त्रिशाला ने मेंटल हेल्थ का रास्ता चुना और अब लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करती हैं।