Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धनुष संग इश्क लड़ाएंगी कार्तिक आर्यन की हीरोइन, फिल्म DD5 में किया कास्ट, फोटो शेयर कर दी जानकारी

धनुष संग इश्क लड़ाएंगी कार्तिक आर्यन की हीरोइन, फिल्म DD5 में किया कास्ट, फोटो शेयर कर दी जानकारी

श्रीलीला अब जल्द ही धनुष के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाली हैं। श्रीलीला ने धनुष की अपकमिंग फिल्म डी55 ज्वाइन कर ली है

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 31, 2026 08:32 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 10:23 pm IST
Sreeleela And Dhanush- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RTAKESTUDIOS श्रीलीला और धनुष

धनुष की अपकमिंग फिल्म D55 (अस्थाई नाम) के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य अभिनेत्री के रूप में उनके साथ जुड़ेंगी। इंस्टाग्राम पर श्रीलीला और धनुष की टीम के बाकी सदस्यों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपको इसकी उम्मीद नहीं थी। खूबसूरत अभिनेत्री श्रीलीला का D55 में स्वागत है।' श्रीलीला को हाल ही में शिवकार्तिकेयन की परशक्ति में देखा गया था डी55 का निर्माण धनुष की वंडरबार फिल्म्स और आरटेक स्टूडियोज के सहयोग से किया जा रहा है। पहले यह फिल्म अंबुचेझियन और सुष्मिता अंबुचेझियन के गोपुरम फिल्म्स बैनर तले निर्मित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। 

तेलुगु फिल्मों में कर चुकी हैं काम

श्रीलीला ने पिछले साल तीन तेलुगु फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। नितिन की रॉबिनहुड, किरीती रेड्डी की जूनियर और रवि तेजा की मास जथारा में उन्होंने बेहतरीन रोल किए। उनकी हालिया फिल्म परसक्ति में उन्होंने शिवकार्तिकेयन की प्रेमिका का किरदार निभाया था। इस पीरियड एक्शन ड्रामा में उन्होंने रवि मोहन और अथर्वा के साथ काम किया था, जिसकी कहानी 1960 के दशक में हुए हिंदी विरोधी आंदोलन पर आधारित है।

कार्तिक आर्यन के साथ आएंगी नजर

साथ ही श्रीलीला अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। कार्तिक और श्रीलीला की फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' इसी साल रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका ट्रेलर भी देखने को मिल सकता है। फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें दमदार गाने भी होने वाले हैं। ये फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा के तौर पर दर्शकों के सामने आएगी। 

ये भी पढ़ें- न रणबीर, न आलिया और न ही राहा कपूर, सुपरस्टार के नए घर में इसके नाम की लगेगी नेमप्लेट, खास है वजह

बॉर्डर और गदर के बाद बनेगी सनी देओल की इस कल्ट फिल्म का दूसरा पार्ट? डायरेक्टर ने कसी कमर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement