Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' दर्शकों को कैसी लगी? यहां देखें सोशल मीडिया रिव्यू
Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है।

फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। अब रानी अपनी मच अवेटेड फिल्म 'मर्दानी 3' से दमदार पुलिस ऑफिसर के अवतार में वापस कर चुकी हैं, जो 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वह अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार रानी मुखर्जी छोटी लड़कियों के गायब होने और उन्हें चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल से बचाने पर फोकस करती दिखाई देने वाली हैं। फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों के सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं। आइए देखते हैं एक्स यूजर्स का फिल्म देखने के बाद कैसा रिएक्शन है।
मर्दानी 3 फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू
'मर्दानी 3' के सबसे पहले शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किए और रानी मुखर्जी की तारीफ भी की। एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को 3/5 स्टार दिए और इसे इंटेंस, रिलेवेंट और इमोशनली फिल्म बताया है। लिखा, 'कहानी सिंपल, लेकिन इमोशनली बहुत स्ट्रॉन्ग है और आखिर तक आपका ध्यान खींचकर रखती है। #रानी मुखर्जी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशंस कैरेक्टर को असली और निडर बनाते हैं। यह आसानी से मर्दानी फ्रेंचाइजी में उनके सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है।'
'मर्दानी3 का समय सिर्फ रानीमुखर्जी के लिए... सिर्फ उस फिल्म के लिए जिसे देखना ही चाहिए। आज सिनेमाघरों में।'
5 में से 3 रेटिंग #Mardaani3 - इंटेंस, दमदार क्राइम ड्रामा है। #RaniMukerji पावरफुल और निडर हैं, उन्होंने पूरी फिल्म को संभाला है... रॉ एक्शन, जबरदस्त सेकंड हाफ, मजबूत इमोशनल क्लाइमेक्स।
सीरियस,असरदार और पैसा वसूल।
पहला रिव्यू #Mardaani3! पैसा वसूल मास थ्रिलर! #RaniMukerji ने पूरे शो में जान डाल दी। वह बॉलीवुड की असली क्वीन हैं। मजा आने वाला वन वर्ल्ड रिव्यू ब्लॉकबस्टर 4 रेटिंग देता हूं।
#मर्दानी3 इंटरवल: #रानीमुखर्जी को अपराधियों की पिटाई करते देखना एक अलग ही तरह का मजा है। जिस तरह से वह संयम और जोरदार एक्शन का बैलेंस बनाती हैं। वह हमेशा की तरह तारीफ के काबिल है।
सोशल मीडिया पर छाईं रानी मुखर्जी
लगभग हर 'मर्दानी 3' ट्विटर रिव्यू में एक बड़ी हाईलाइट रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस है। नेटिजन्स को रानी मुखर्जी का फिल्म में खुद को पेश करने का तरीका बहुत पसंद आ रहा है। खासकर उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और निडर एक्सप्रेशंस। 'मर्दानी 3', फिल्म मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसे पहली बार 2014 में रिलीज किया गया था। पहले भाग का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, जिसमें रानी एक सख्त पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।
ये भी पढे़ं-
ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', मचा बवाल, रणवीर सिंह की फिल्म से हटाए गए 10 मिनट के सीन, फैंस हुए नाराज