अजय देवगन के लिए साल 2025 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 2026 में उनकी एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसके पिछले दो भागों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हम बात कर रहे हैं दृश्यम 3' की, जो इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी। लेकिन, इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसका मलयालम वर्जन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जी हां, मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दृश्यम 3' का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम 3' हिंदी रीमेक से छह महीने पहले रिलीज होगी। इस घोषणा के साथ एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें प्रशंसकों को फिल्म की एक झलक दिखाई गई, लेकिन कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दृश्यम 3 मलयालम की रिलीज डेट जारी
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा, "साल बीत गए। अतीत नहीं बदला। दृश्यम 3, वर्ल्डवाइड रिलीज 2 अप्रैल, 2026।" पोस्ट के अनुसार, मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'दृश्यम 3' 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जबकि अजय देवगन की फिल्म 6 महीने बाद 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी अजय देवगन स्टारर हिंदी रीमेक का राज इसकी रिलीज से 6 महीने पहले ही खुल जाएगा। दृश्यम 3 हिंदी रीमेक के निर्माताओं ने दिंसबर में इसका प्रोमो ऑनलाइन जारी करते हुए रिलीज डेट का ऐलान किया था।
दृश्यम 3 मलयालम की कास्ट
इस फिल्म में कई जाने-माने सितारे हैं, जिनमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल जॉर्जकुट्टी की भूमिका निभा रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों में मीना (रानी के किरदार में), सिद्दीकी (प्रभाकर के किरदार में), आशा सरथ (गीता प्रभाकर के किरदार में), मुरली गोपी (आईजी थॉमस बस्टिन के किरदार में), अंसिबा हसन (अंजू के किरदार में), गणेश कुमार (सीआई फिलिप मेथ्यु के किरदार में) और शांति मायादेवी (वकील रेणुका के किरदार में) शामिल हैं।
फिल्म से जुड़ी अन्य डिटेल
मलयालम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दृश्यम 3' को जीतू जोसेफ ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण आशीरवाद सिनेमाज के बैनर तले एंटनी पेरुम्बावूर ने किया है और इसे पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। आपको बता दें कि मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम 3' की शूटिंग दिसंबर 2025 में पूरी हो गई थी। फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग पूरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था।
ये भी पढ़ेंः 'कांतारा' के चलते मुश्किल में 'राहु-केतु'? सेंसर बोर्ड ने फिल्म के इस हिस्से पर जताई नाराजगी, दिए बदलाव के निर्देश
2026 के पहले हफ्ते में आई फिल्म, पिद्दी से बजट में किया बड़ा धमाका, 11 दिन में कर कर ली 5 गुना कमाई
Latest Bollywood News