A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान से 16 साल छोटी वो एक्ट्रेस, जिसने निभाया उनकी मां, बेटी और साली का किरदार, बॉर्डर 2 में सनी देओल संग करेंगी रोमांस

आमिर खान से 16 साल छोटी वो एक्ट्रेस, जिसने निभाया उनकी मां, बेटी और साली का किरदार, बॉर्डर 2 में सनी देओल संग करेंगी रोमांस

आमिर खान से उम्र में 16 साल छोटी ये एक्ट्रेस अब उनकी मां, बेटी और साली का किरदार निभा चुकी है। अब ये एक्ट्रेस सनी देओल संग बॉर्डर 2 में भी नजर आएगी।

Mona Singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@MONAJSINGH मोना सिंह

बॉलीवुड में ऐसे कई धाकड़ एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने अपनी उम्र से भी बड़े हीरो की मां का किरदार निभाया है। लेकिन एक खूबसूरत एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो आमिर खान से उम्र में तो 16 साल छोटी हैं। लेकिन उन्होंने पर्दे पर आमिर खान की मां का किरदार निभाया और बेटी भी बनीं। इतना ही नहीं एक बार सुपरहिट फिल्म में आमिर खान की साली का भी रोल कर चुकी हैं। अब यही एक्ट्रेस बॉर्डर 2 में सनी देओल संग रोमांस करती नजर आने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं मोना सिंह की। 

आमिर खान से 16 साल छोटी हैं मोना सिंह

मोना बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। साल 2003 में आए सुपरहिट टीवी सीरियर 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से नाम कमाने वाली मोना बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से उम्र में 16 साल छोटी हैं। लेकिन मोना ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में आमिर खान की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में मोना ने वायरस यानी वमन ईरानी की बड़ी बेटी का रोल प्ले किया था और करीना कपूर की बड़ी बहन बनी थीं। इस फिल्म में आमिर खान ने मोना सिंह की ही टैक्निकल तरीके से इमरजेंसी डिलेवरी कराई थी। इसके बाद बीते दिनों आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में मोना ने उनकी मां का भी किरदार निभाया था। हालांकि ये अलग बात है कि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' में मोना सिंह ने आमिर खान की बेटी का भी रोल निभाया है। 

बॉर्डर 2 में सनी देओल संग करेंगी रोमांस

साथ ही अब मोना 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और मोना सिंह को फिल्म के हीरो सनी देओल के साथ ऑनस्क्रीन इश्क लड़ाते देखा जा रहा है। ट्रेलर में ही इसकी झलक साफ देखने को मिली है। अब बॉर्डर 2 में मोना सिंह को सनी देओल के साथ देखा जाएगा। बीते दिनों आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी उन्होंने एक अहम किरदार निभाया था और खूब तारीफें बटोरी थीं। 

ये भी पढ़ें- 'जिंदगी नर्क बन गई थी', 2016 के वायरल ट्रेंड में कूदीं कंगना रनौत, बताया कैसे चढ़ते करियर पर भी मंडराने लगा था काल

शाहरुख खान का को-एक्टर, एक्टिंग छोड़ लगाया स्टॉल फिर बना बिजनेसमैन, अब शार्क टैंक में पक्की हुई करोड़ों की डील

Latest Bollywood News