A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, हरियाणा इवेंट के दौरान एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, बोलीं- परेशान किया...

मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, हरियाणा इवेंट के दौरान एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, बोलीं- परेशान किया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर बताया कि करनाल में एक हालिया इवेंट के दौरान ऑडियंस के कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस बारे में उन्होंने पूरी जानकारी भी दी है।

Mouni Roy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@IMOUNIROY मौनी रॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने उनके साथ हरियाणा के करनाल में हालिया एक इवेंट में हुई परेशान करने वाली घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उन्हें दर्शकों के बीच मौजूद एक बूढ़े आदमी ने परेशान किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपना अनुभव शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह स्टेज की ओर जा रही थीं तो कई पुरुष ने फोटो लेने के बहाने उनकी कमर को छुआ। एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए अपना गुस्सा भी जाहिर किया।

मौनी रॉय के साथ अधेड़ उम्र के आदमी ने की बदसलूकी

मौनी रॉय ने लिखा, 'कल करनाल में एक इवेंट था, जहां मैं मेहमान बन पहुंची थीं। इस दौरान मैं वहां मौजूद दो अंकल के बर्ताव से बहुत परेशान हुई, जिनकी उम्र दादा-नाना बनने लायक है। जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की ओर बढ़ी, अंकल और परिवार के सदस्यों (सभी पुरुष) ने फोटो क्लिक करने के लिए मेरे कमर पर हाथ रखा।' एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तब उनके साथ हैरान करने वाली घटना हुई। उन्होंने कहा, 'सर प्लीज अपना हाथ हटा लीजिए और वह मुझे गुस्से में देखने लगे।'

मौनी रॉय को दी गालियां

मौनी के मुताबिक, स्टेज पर पहुंचने के बाद हालात और खराब हो गए। सामने खड़े दो आदमियों ने भद्दे कमेंट्स किए। इतना ही नहीं उन्हें अश्लील इशारे किए और गालियां दीं। एक्ट्रेस ने यह बताते हुए कहा, 'स्टेज पर तो और भी बुरी कहानी थी। दो अंकल ठीक सामने खड़े थे, भद्दे कमेंट्स कर रहे थे, मुझे गंदे इशारे कर रहे थे और गालियां भी दे रहे थे। मैंने यह देखा और पहले तो मैंने उन्हें धीरे से इशारा किया कि ऐसा मत करो, जिस पर उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया तभी परफॉर्मेंस के बीच में मैं स्टेज से बाहर जाने लगी, लेकिन तुरंत वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। इसके बाद भी वे नहीं रुके और न ही किसी परिवार वाले या ऑर्गनाइजर ने उन्हें वहां से हटाया।'

Image Source : Instagram/@imouniroyमौनी रॉय के साथ अधेड़ उम्र के लोगों ने की बदसलूकी

मौनी रॉय ने कार्रवाई की मांग

इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस मौनी ने इंडस्ट्री में आने वाली दूसरी महिलाओं के लिए चिंता जताई और कहा, 'अगर मेरे जैसी किसी को इससे गुजरना पड़ता है तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जो नई लड़कियां काम शुरू कर रही हैं और शो कर रही हैं। उनके साथ क्या होता होगा। मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस असहनीय व्यवहार के लिए कार्रवाई करें।' एक्ट्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बोलीं- 'हम कलाकार हैं जो अपनी कला से ईमानदारी से गुजारा करने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए अगर ये लोग अपनी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा ही व्यवहार करें तो ये क्या करेंगे, शर्म आनी चाहिए!'

मर्द समाज पर फूटा मौनी रॉय का गुस्सा

उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा, 'यह भी बताना जरूरी है कि स्टेज ऊंचाई पर था और ये अंकल नीचे से वीडियो बना रहे थे। जब किसी ने उन्हें रोकने के लिए कहा तो उन्होंने गाली-गलौज की। मुझे अपना देश, हमारे लोग, हमारी परंपराएं पसंद हैं, लेकिन यह? हिम्मत तो देखिए। मर्द होने का घमंड। मैं कभी भी अपने साथ हुई कोई भी नेगेटिव बात पोस्ट नहीं करती, लेकिन बहुत गलत था। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। इस व्यवहार के लिए मेरे पास कोई शब्द या गाली नहीं है जो समझ में आए। हम एक्टर के तौर पर इन इवेंट्स में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनके सेलिब्रेशन में शामिल होने जाते हैं। हम उनके मेहमान होते हैं और वे हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं... परेशान करते हैं। छी।'

मौनी रॉय का वर्क फ्रंट 

मौनी रॉय, जिन्होंने पिछले साल संजय दत्त और सनी सिंह के साथ 'द भूतनी' में दर्शकों को इम्प्रेस किया था। वह बाद में जासूसी थ्रिलर 'सलाकार' में नजर आईं, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

ये भी पढे़ं-

शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन संग काम कर चुकी ये हसीना 48 की उम्र में भी हैं सिंगल, खुद बताई वजह

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: परी का कातिल बनेगा रणविजय? तुलसी पलटेगी खेल

Latest Bollywood News