A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड O Romeo Trailer Out: खूनी अंदाज में दिखे शाहिद कपूर, बेहिसाब एक्शन के साथ रोमांस से भरी है फिल्म

O Romeo Trailer Out: खूनी अंदाज में दिखे शाहिद कपूर, बेहिसाब एक्शन के साथ रोमांस से भरी है फिल्म

शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दमदार एक्शन और रोमांस के साथ बेहतरीन कहानी की झलक देखने को मिल रही है।

O romeo Trailer out- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE@NADIYADWALAANDGRANDSON ओ रोमियो

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खून से सरावोर दिख रहे शाहिद कपूर के एक्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है। साथ ही इसमें तृप्ति डिमरी के साथ शाहिद कपूर का रोमांस भी खास अंदाज में पेश किया जा रहा है। फिल्म अगले महीने 13 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही अविनाश तिवारी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बनाया है और रोहन नरुला के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। 

ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट

शाहिद, तृप्ति और अविनाश के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, शक्ति कपूर, राम कपूर, तमन्ना भाटिया जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी, दिया मिर्जा, तनीषा मुखर्जी, तारा शर्मा और रोशनी वालिया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में इसकी कहानी की झलकियां देखने को मिल रही हैं। फिल्म में जोरदार एक्शन के साथ शाहिद कपूर खून से सरावोर नजर आ रहे हैं। साथ ही कहानी में रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा और शाहिद संग तृप्ति की जोड़ी जमेगी। ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है और काफी तारीफ की है। फिल्म 13 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। 

हुसैन उस्तरा नाम के गैंगस्टर पर बनी है कहानी

फिल्म की कहानी हुसैन उस्तरा के नाम से मशहूर एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बनी है जो मुंबई में कभी राज किया करता था। हुसैन उस्तरा कभी दाउद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर खूब मशहूर रहा है। हुसैन शेख नाम का ये गैंगस्टर अपनी खूंखारियत के चलते हुसैन उस्तरा के नाम से मशहूर था। हुसैन जैदी नाम के राइटर ने अपनी सीरीज 'डोंगरी टू दुबई' में इसकी कहानी बताई थी। जिसमें वे बताते हैं कि हुसैन उस्तरा महज 16 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में दाखिल हो गया था। छोटे-मोटे अपराधों के बाद वो अंडरवर्ल्ड की दुनिया में छा जाता है। मुंबई के पायधुनी इलाके में हुसैन उस्तरा  का कभी राज हुआ करता था। अब इसी किरदार को शाहिद कपूर ने पर्दे पर उतारा है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म लोगों के दिलों में उतर पाती है या नहीं। 

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई ये हिंदी सीरीज, किसर बॉय के चार्म से हिला OTT, मनोज बाजपेयी-जयदीप को पछाड़ रच दिया इतिहास

'धुरंधर 2' में होगी 'उरी' स्टार की एंट्री, रणवीर सिंह संग विक्की कौशल को देख डबल होगा मजा? खास होने वाला है रोल

Latest Bollywood News