Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'धुरंधर 2' में होगी 'उरी' स्टार की एंट्री, रणवीर सिंह संग विक्की कौशल को देख डबल होगा मजा? खास होने वाला है रोल

'धुरंधर 2' में होगी 'उरी' स्टार की एंट्री, रणवीर सिंह संग विक्की कौशल को देख डबल होगा मजा? खास होने वाला है रोल

'धुरंधर 2' की भी रिलीज डेट करीब आती जा रही है। फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड है। अब फिल्म को लेकर एक और चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है रणवीर सिंह के साथ अब उरी स्टार दिखेंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 21, 2026 01:43 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 01:43 pm IST
Dhurandhar 2- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM FILMS रणवीर सिंह और विक्की कौशल।

'धुरंधर 2' को लेकर चर्चाएं लगातार तेज होती जा रही हैं और इसकी वजह है फिल्म से जुड़ते जा रहे बड़े नाम। सीक्वल को लेकर पहले ही जबरदस्त उत्साह बना हुआ था, लेकिन अब जो नई जानकारियां सामने आ रही हैं, उन्होंने फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। अक्षय खन्ना की वापसी पहले ही कन्फर्म मानी जा चुकी है, जो फ्लैशबैक सीक्वेंस के जरिए नजर आएंगे। इसी बीच ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विक्की कौशल भी इस पावर-पैक्ड फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं। अगर यह खबर सच साबित होती है तो 'धुरंधर' यूनिवर्स का दायरा काफी बड़ा हो सकता है।

कैमियो नहीं, खास रोल में विक्की कौशल?

विक्की कौशल को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनका रोल सिर्फ एक झलक या कैमियो तक सीमित नहीं बताया जा रहा। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, विक्की एक बार फिर अपने बेहद लोकप्रिय किरदार मेजर विहान शेरगिल के रूप में नजर आ सकते हैं, जिसे उन्होंने आदित्य धर की 2019 की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में निभाया था। यह किरदार आज भी दर्शकों के बीच उतना ही यादगार है और उसकी वापसी की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

'उरी' और 'धुरंधर' के बीच कनेक्शन?

मिड-डे से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि डायरेक्टर आदित्य धर धुरंधर 2 से जुड़े सभी बड़े सरप्राइज को फिलहाल गुप्त रखना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने बड़ी चतुराई से उरी और धुरंधर की कहानियों को एक ही यूनिवर्स में जोड़ने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि उरी की कहानी 2016 के घटनाक्रम पर आधारित थी और उसी टाइमलाइन से विक्की के किरदार को धुरंधर 2 में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि विक्की कौशल और रणवीर सिंह के किरदार आमने-सामने आएंगे या नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि विक्की के हिस्से में कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस जरूर होंगे। यह क्रॉसओवर आदित्य धर की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें वह केवल एक सीक्वल नहीं बल्कि एक मजबूत और आपस में जुड़ा हुआ सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा करना चाहते हैं।

शूटिंग पहले ही हो चुकी है?

एक और चौंकाने वाली जानकारी यह है कि विक्की कौशल ने कथित तौर पर अपना हिस्सा पिछले साल ही शूट कर लिया था, वो भी धुरंधर की पहली फिल्म के रिलीज़ से पहले। सूत्रों के मुताबिक, आदित्य धर ने भविष्य की फिल्मों को ध्यान में रखते हुए कुछ खास सीक्वेंस पहले ही डिजाइन कर लिए थे। विक्की, आदित्य के पसंदीदा कलाकारों में से एक माने जाते हैं और इसी वजह से उनके किरदार को आगे चलकर और विस्तार दिए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

आदित्य धर और विक्की कौशल की बॉन्डिंग

आदित्य धर और विक्की कौशल की प्रोफेशनल जर्नी 2019 में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से शुरू हुई थी। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि इसने चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किए। इस प्रोजेक्ट ने दोनों के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और हिंदी सिनेमा में वॉर फिल्मों का एक नया स्टैंडर्ड सेट किया। 'उरी' के बाद दोनों फिल्म द इमॉर्टल अश्वत्थामा में दोबारा साथ काम करने वाले थे। इस महत्वाकांक्षी साइंस-फिक्शन प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ हुआ था, लेकिन भारी बजट के चलते यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बावजूद, आदित्य और विक्की के बीच आपसी सम्मान और प्रोफेशनल समझ बनी रही।

विक्की ने की थी धुरंधर की जमकर तारीफ

जब पहली धुरंधर रिलीज़ हुई थी, तब विक्की कौशल ने खुले तौर पर फिल्म और उसके निर्देशक की तारीफ की थी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था कि इतनी बारीकी, विश्वास और शानदार वर्ल्ड-बिल्डिंग के साथ फिल्म बनाना आसान नहीं होता। उन्होंने फिल्म की परफॉर्मेंस, टेक्निकल क्वालिटी और पूरी टीम की जमकर सराहना की थी। इसके जवाब में आदित्य धर ने भी विक्की को 'मेरा धुरंधर' कहकर संबोधित किया था, जिससे दोनों की दोस्ती साफ झलकती है।

आधिकारिक ऐलान का इंतजार

हालांकि अभी तक विक्की कौशल की कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में चल रही चर्चाएं और मिले-जुले संकेत यही बताते हैं कि वह धुरंधर यूनिवर्स का अहम हिस्सा बनने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि उनकी भूमिका आगे चलकर कितनी बड़ी बनती है। फिलहाल फैंस बेसब्री से मेकर्स की ओर से किसी पक्के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  कौन है Border 2 का अंगद सिंह जिसका पार्थिव शरीर उठाए दिखे सनी देओल, शहीद का मेजर कुलदीप से है खून का रिश्ता

Border के मथुरादास का बेटा, लुक्स में करता है वरुण-अहान को फेल, बॉलीवुड में रहा डिब्बा गोल, अब बना बड़ा अधिकारी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement