Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दो दिनों तक मुंह फुलाए रहे थे बाबर आजम, BBL मैच में हुए कांड पर अब कप्तान ने बताई पूरी सच्चाई; देखें VIDEO

दो दिनों तक मुंह फुलाए रहे थे बाबर आजम, BBL मैच में हुए कांड पर अब कप्तान ने बताई पूरी सच्चाई; देखें VIDEO

बिग बैश लीग में खेल रहे पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की लगातार घनघोर बेइज्जती देखने को मिल रही है। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए एक मुकाबले में उन्हें जब स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना किया तो बाबर काफी नाराज नजर आए थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 21, 2026 10:47 am IST, Updated : Jan 21, 2026 10:47 am IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/X/BBL बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश लीग के जारी सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें एक नाम उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी शामिल है। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे बाबर आजम अभी तक अपने शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से जमकर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसमें सिडनी थंडर के खिलाफ 16 जनवरी को खेले गए मैच में बाबर आजम को स्टीव स्मिथ के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला।

इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 190 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेज रन बनाने की सोच से स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया था, इसके बाद बाबर काफी नाराज नजर आए थे, जिसमें आउट होने के बाद बाबर पवेलियन लौटते समय अपने गुस्से को जाहिर भी करते हुए दिखाई दिए। अब इस पूरे मामले को लेकर पहली बार सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बाबर आजम 2 दिनों तक मुंह फुलाकर घूम रहे थे, जिसके बाद उन्हें समझाया गया फिर जाकर ये मामला शांत हुआ।

मामला शांत कराने में हमें 2 दिन लगे

सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 20 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ क्वालीफायर मैच के दौरान फॉक्स क्रिकेट से इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि हमें इस मामले को शांत कराने में 2 दिनों का समय लगा। मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि मुझे लगता है कि ये गलतफहमी एक-दूसरे के कल्चर के चलते हुई। हमारे कल्चर में ऐसा कुछ होना काफी सामान्य है और शायद बाबर आजम को इसकी आदत नहीं थी, लेकिन अब वह इसे समझ चुके है। एकबार जब उन्हें बैठकर समझाया गया तो वह पूरी तरह से समझ गए जिसके बाद बाबर और स्मिथ ने एक-दूसरे को गले लगाया। मैंने और हमारे कोच ग्रेग शिपर्ड ने बाबर आजम से इस मामले में बात करने की पहल की थी।

सिडनी सिक्सर्स को क्वालीफायर मैच में मिली हार

बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में सिडनी सिक्सर्स टीम का अभी तक मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन क्वालीफायर मैच में मिली शर्मनाक हार के चलते वह फाइनल में सीधे अपनी जगह बनाने से चूक गए, जिसमें उन्हें अब 23 जनवरी को होने वाले चैलेंजर मैच को खेलना होगा। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ क्वालीफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 148 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सिर्फ 99 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में बाबर आजम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

ये भी पढ़ें

 

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया अब बांग्लादेश कप्तान का बयान, सवाल से घबराए; कहा - इस वक्त पूरा देश ही असमंजस में है

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कुलदीप यादव को चेताया, कहा - बस चुपचाप गेंद डालो; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement