ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश लीग के जारी सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें एक नाम उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी शामिल है। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे बाबर आजम अभी तक अपने शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से जमकर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसमें सिडनी थंडर के खिलाफ 16 जनवरी को खेले गए मैच में बाबर आजम को स्टीव स्मिथ के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला।
इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 190 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेज रन बनाने की सोच से स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया था, इसके बाद बाबर काफी नाराज नजर आए थे, जिसमें आउट होने के बाद बाबर पवेलियन लौटते समय अपने गुस्से को जाहिर भी करते हुए दिखाई दिए। अब इस पूरे मामले को लेकर पहली बार सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बाबर आजम 2 दिनों तक मुंह फुलाकर घूम रहे थे, जिसके बाद उन्हें समझाया गया फिर जाकर ये मामला शांत हुआ।
मामला शांत कराने में हमें 2 दिन लगे
सिडनी सिक्सर्स टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 20 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ क्वालीफायर मैच के दौरान फॉक्स क्रिकेट से इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि हमें इस मामले को शांत कराने में 2 दिनों का समय लगा। मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि मुझे लगता है कि ये गलतफहमी एक-दूसरे के कल्चर के चलते हुई। हमारे कल्चर में ऐसा कुछ होना काफी सामान्य है और शायद बाबर आजम को इसकी आदत नहीं थी, लेकिन अब वह इसे समझ चुके है। एकबार जब उन्हें बैठकर समझाया गया तो वह पूरी तरह से समझ गए जिसके बाद बाबर और स्मिथ ने एक-दूसरे को गले लगाया। मैंने और हमारे कोच ग्रेग शिपर्ड ने बाबर आजम से इस मामले में बात करने की पहल की थी।
सिडनी सिक्सर्स को क्वालीफायर मैच में मिली हार
बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में सिडनी सिक्सर्स टीम का अभी तक मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन क्वालीफायर मैच में मिली शर्मनाक हार के चलते वह फाइनल में सीधे अपनी जगह बनाने से चूक गए, जिसमें उन्हें अब 23 जनवरी को होने वाले चैलेंजर मैच को खेलना होगा। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ क्वालीफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 148 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सिर्फ 99 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में बाबर आजम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कुलदीप यादव को चेताया, कहा - बस चुपचाप गेंद डालो; देखें VIDEO