भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला नागपुर के जामथा में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की ये टी20 द्विपक्षीय सीरीज आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम रहने वाली है, जिसमें मेगा इवेंट के लिए चुने गए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का अब तक साल 2024 से टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें इस सीरीज में भी सभी को उसी प्रदर्शन के जारी रहने की उम्मीद है।
नागपुर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दिखा अब तक दबदबा
पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो इसपर अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिला है। अब तक यहां पर कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 5 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। यहां पर अब तक खेले गए सभी टी20 मुकाबलों में खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव भी बढ़ता जाता है, जिनके खिलाफ मैदान बढ़ा होने की वजह से लंबे शॉट भी खेलना बल्लेबाजों के लिए स्थिति को और मुश्किल बना देता है।
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में इस स्टेडियम में अब तक एक टी20 मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें कीवी टीम ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया को 47 रनों से मात दी थी। वहीं यहां की पिच पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 145 से 150 रनों के बीच का देखने को मिलता है।
भारतीय टीम का अब तक ऐसा रहा है नागपुर में रिकॉर्ड
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर भारतीय टीम का टी20 में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने यहां पर 5 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन को वह जीतने में कामयाब रहे हैं तो वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने यहां पर अपना पिछला टी20 मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उस मैच को वह 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहे थे। भारतीय टीम का घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 11 मैचों में खेलते हुए 7 में जीत दर्ज की जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: मैच से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव का बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी की होगी 26 महीने बाद वापसी
IND vs NZ: पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधरों को मौका संभव