Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'उस हाथ को काट देंगे, उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे...', ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को दे दी खुली धमकी

'उस हाथ को काट देंगे, उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे...', ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को दे दी खुली धमकी

ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की गई हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। अब ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी चेतावनी जारी की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 21, 2026 07:57 am IST, Updated : Jan 21, 2026 08:58 am IST
iran vs america ayatollah- India TV Hindi
Image Source : AP ईरान ने अमेरिकी को दी धमकी।

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। ईरान में हाल ही में हुए देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हजारों लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान को धमकी दे रहे हैं। वहीं, अब ईरान ने भी अमेरिका को बड़ी धमकी दे दी है। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा है कि अगर अमेरिका ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वह इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

हम उस हाथ को काट देंगे- ईरान

ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेखरची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने के खिलाफ चेतावनी दी है। ईरानी प्रवक्ता ने कहा-"ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे नेता की ओर कोई भी हाथ बढ़ाया गया, तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे बल्कि उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे।"

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार को 'पॉलिटिको’ को इंटरव्यू दिया था। ट्रंप ने इस दौरान खामेनेई को एक बीमार व्यक्ति बताया था। ट्रंप ने कहा था कि खामेनेई को अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या करना बंद करना चाहिए। इससे पहले ट्रंप ने खामेनेई के करीब 40 साल के शासन को समाप्त करने का आह्वान किया था। ट्रंप ने कहा था कि ईरान में अब नए लीडरशिप की तलाश करने का समय आ चुका है।

ईरान में 4000 से ज्यादा मौतें

आपको बता दें कि ईरान में बीते 28 दिसंबर को खराब अर्थव्यवस्था के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद ईरान के अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई की गई थी जिसे लेकर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव उभर आया है। अमेरिकी मानवाधिकार एजेंसी के मुताबिक, ईरान में प्रदर्शन के दौरान 4,029 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 3,786 प्रदर्शनकारी, 180 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। वहीं, प्रदर्शनों को कुचलने के अभियान में 24,669 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। (रिपोर्ट: AP)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement