Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. जंक फूड खाने वाले 10 साल तक के बच्चों के कौन टेस्ट से कराने चाहिए, जिससे पता चल सके बच्चे के सारे अंग ठीक हैं

जंक फूड खाने वाले 10 साल तक के बच्चों के कौन टेस्ट से कराने चाहिए, जिससे पता चल सके बच्चे के सारे अंग ठीक हैं

Kids Medical Health Checkup: बच्चों में लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसलिए साल में एक बार बच्चे को कुछ मेडिकल टेस्ट आपको जरूर करवाने चाहिए। इससे भविष्य में होने वाली बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 21, 2026 07:21 am IST, Updated : Jan 21, 2026 07:21 am IST
बच्चों की मेडिकल जांच- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बच्चों की मेडिकल जांच

अगर बच्चा नियमित रूप से जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, पैकेट फूड खाता है, तो साल में एक बार उसका फिजिकल चेकअप जरूर करवा लेना चाहिए। बच्चा जब तक बीमार न पड़े माता पिता उसे स्वस्थ मानते हैं। जबकि लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बीमारियां शरीर में धीरे-धीरे पनप रही होती हैं। फरीदाबाद के यथार्थ अस्पताल के डॉक्टर कपिल शर्मा (ग्रुप डायरेक्टर गैस्ट्रोलॉजी) ने बताया कि बच्चों के कुछ टेस्ट आपको साल में 1 बार जरूर करवा लेने चाहिए। डॉक्टर ने बताए 10 साल तक के बच्चे के कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?

वजन और ग्रोथ की जांच

  • BMI (Body Mass Index)
  • हाइट–वेट चार्ट (Age अनुसार)

मोटापा या ग्रोथ रुकने का जल्दी पता चलता है

ब्लड शुगर टेस्ट

  • फास्टिंग ब्लड शुगर

लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल टेस्ट)

  • टोटल कोलेस्ट्रॉल
  • LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल)
  • HDL (अच्छा कोलेस्ट्रॉल)
  • ट्राइग्लिसराइड्स

लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT)

फैटी लिवर की शुरुआती पहचान के लिए

किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT)

  • सीरम क्रिएटिनिन
  • ब्लड यूरिया

हीमोग्लोबिन और CBC

एनीमिया, कमजोरी और इम्युनिटी का अंदाज़ा

Vitamin D और Vitamin B12

जंक फूड खाने वाले बच्चों में इनकी कमी आम है

थायरॉइड टेस्ट 

  • टीएसएट

अगर बच्चा बहुत मोटा हो रहा हो या बहुत सुस्त रहता हो

ब्लड प्रेशर चेक

मोटे बच्चों में हाई BP अब असामान्य नहीं रहा

स्टूल टेस्ट / अल्ट्रासाउंड (डॉक्टर की सलाह से)

पेट और पाचन से जुड़े लक्षण हों तो

महत्वपूर्ण सलाह 

  • हर बच्चे को सारे टेस्ट ज़रूरी नहीं
  • बच्चे की डाइट, वजन और लक्षण देखकर डॉक्टर तय करते हैं
  • जंक फूड हफ्ते में 1 बार से ज्यादा नहीं
  • घर का खाना, फल, दूध, दही और खेल-कूद सबसे बड़ी दवा है

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement