विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का कारवां नवी मुंबई से वडोदरा पहुंच चुका है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की स्थिति में कुछ अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। 20 जनवरी को मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें उन्हें 7 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। ये मुंबई इंडियंस की पिछले तीन मैचों में लगातार तीसरी हार भी जिसके चलते उनके लिए अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना थोड़ा मुश्किल काम दिख रहा है। वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम का अब तक इस सीजन विजयी अभियान देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को भी पक्का कर लिया है।
आरसीबी ने प्लेऑफ की कटाई टिकट, मुंबई अभी भी दूसरे नंबर पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम का मैदान पर अब तक गेंद और बल्ले दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 5 मैच खेले हैं और सभी को अपने नाम करने में कामयाब रही। आरसीबी महिला टीम ने जहां प्लेऑफ के लिए भी अपना टिकट पक्का कर लिया है तो वहीं प्वाइंट्स टेबल में वह 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.882 का है। वहीं दूसरे नंबर पर डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम है, जिन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि सिर्फ 2 मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है। मुंबई इंडियंस टीम के अभी 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 0.046 का है।
यूपी तीसरे नंबर पर तो दिल्ली भी चौथी पोजीशन पर पहुंची
WPL 2026 की प्वाइंट्स टेबल में बाकी तीन टीमों की स्थिति को लेकर बात की जाए तो उसमें यूपी वॉरियर्स की टीम अभी तीसरे नंबर पर काबिज है, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में से 2 जीते हैं तो तीन में हार का सामना किया है। यूपी वॉरियर्स के अभी 4 अंक हैं तो वहीं नेट रनरेट -0.483 का देखने को मिला है। इसके बाद चौथे नंबर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिनके भी 5 मैचों में 4 अंक हैं तो वहीं नेट रनरेट -0.586 का है। प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर गुजरात जाएंट्स की टीम है जिन्होंने भी 5 मैच खेले हैं और तीन में हार का सामना करने के साथ 2 जीते हैं। गुजरात जाएंट्स के अभी 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट -0.864 का है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू