बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में शुमार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री दशकों बाद भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। ऑन-स्क्रीन रोमांस हो या ऑफ-स्क्रीन अपनापन, इस जोड़ी ने हर दौर में फैंस को खास एहसास दिया है। हाल ही में उनकी 1991 की फिल्म 'आस पास' के मशहूर गाने 'दरिया में फेंक दो चाबी' पर डांस करते हुए एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया है। ये वीडियो दिग्गज एक्टर की मौत के चंद दिनों बाद सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के यादगार पल एक साथ गुजरते नजर आ रहे हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस अपनी खुशी जाहिर करने से नहीं चूक रहे हैं।
कब का है ये वीडियो?
यह वीडियो मशहूर रेडियो जॉकी और एंकर अनिरुद्ध चावला ने शेयर किया है। वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर्पल रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और पूरे जोश व ऊर्जा के साथ गाने का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। दोनों के चेहरे की मुस्कान और आपसी तालमेल देखकर फैंस भावुक हो गए हैं। वीडियो न सिर्फ उनकी केमिस्ट्री को फिर से जीवंत करता है, बल्कि बीते दौर की यादों को भी ताजा कर देता है। अनिरुद्ध चावला ने इस वीडियो के साथ एक लंबा और भावनात्मक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो नवंबर 2025 में धर्मेंद्र के निधन से करीब चार महीने पहले रिकॉर्ड किया गया था। अनिरुद्ध उस समय अपने कनाडा कॉन्सर्ट टूर के सिलसिले में दिग्गज अभिनेता का आशीर्वाद लेने गए थे। उन्हें तब इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह मुलाकात धर्मेंद्र के साथ उनकी आखिरी मुलाकात साबित होगी।
यहां देखें वीडियो
अनिरुद्ध ने बयां की फीलिंग्स
कैप्शन में अनिरुद्ध ने लिखा, 'हेलो हाय आय हाय। ड्रीम गर्ल के ड्रीम रन कॉन्सर्ट की डायरी! तुम जो चले गए तो होगी बड़ी खराबी… धरमजी के लिए कितने सही अल्फाज़ हैं। हेमा मालिनी जी और धर्मेंद्र जी के साथ अविस्मरणीय पल, जब हमने उनकी सुपरहिट फिल्म आस पास का गाना ‘दरिया में फेंक दो चाबी’ एक साथ गाया।' उन्होंने आगे बताया कि यह इमोशनल म्यूजिकल मुलाकात जुलाई 2025 में हुई थी, जब वे अपने कनाडा कॉन्सर्ट टूर और हेमा मालिनी के साथ आने वाली बुक के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। अनिरुद्ध ने लिखा कि उस दौरान हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़े खूबसूरत किस्से भी साझा किए। इनमें शोले, सीता और गीता, द बर्निंग ट्रेन, अलीबाबा और 40 चोर, राजा जानी और नया जमाना जैसी यादगार फिल्में शामिल थीं।
लोगों का रिएक्शन
अनिरुद्ध ने हेमा मालिनी के साथ एक ऐतिहासिक कॉन्सर्ट टूर को को-प्रोड्यूस, होस्ट, लिखने और डायरेक्ट करने पर गर्व और सम्मान महसूस करने की बात भी कही। यह ड्रीम गर्ल का ड्रीम रन कॉन्सर्ट मार्च में कनाडा से शुरू होने वाला है, जिसमें महान अभिनेता धर्मेंद्र को एक विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। वीडियो सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी दिल को छू लेने वाली रहीं। एक यूजर ने लिखा, 'सबसे यादगार पल।' दूसरे ने कहा, 'धर्मेंद्र जी, आपको बहुत याद करते हैं।' किसी ने कमेंट किया, 'उनके खुश चेहरे अनमोल हैं,' तो एक अन्य फैन ने लिखा, 'आस पास मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है और यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी है।'
धर्मेंद्र के परिवार ने रखी थीं अलग-अलग प्रेयर मीट
धर्मेंद्र के निधन के बाद, हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ने नई दिल्ली में प्रार्थना सभा आयोजित की, जबकि उनके बेटे सनी और बॉबी देओल ने मुंबई में श्रद्धांजलि सभा रखी, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, रेखा और सुनील शेट्टी समेत कई सितारों ने शिरकत की। धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं, सनी, बॉबी, विजेता और अजीता। बाद में हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी आज भी प्यार, सम्मान और यादों की मिसाल बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: मंच पर शाहरुख खान संग सेल्फी लेना चाहता था फैन, लेकिन सुपरस्टार ने छीना फोन, अब लोग करने लगे ऐसी-ऐसी बातें