Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. स्विट्जरलैंड जाते वक्त डोनाल्ड ट्रंप के विमान में आई खराबी, इस जगह पर लैंड कराया गया Air Force One

स्विट्जरलैंड जाते वक्त डोनाल्ड ट्रंप के विमान में आई खराबी, इस जगह पर लैंड कराया गया Air Force One

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जब ट्रंप स्विट्जरलैंड जा रहे थे, तब इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम के बाद एयर फोर्स वन विमान DC इलाके में सुरक्षित लैंड हो गया। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 21, 2026 09:57 am IST, Updated : Jan 21, 2026 11:53 am IST
Donald Trump air force one electrical problem- India TV Hindi
Image Source : AFP ट्रंप के विमान में तकनीकी दिक्कत।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को ट्रंप के विमान Air Force One में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है। एपी के मुताबिक, ये घटना तब सामने आई जब डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड जा रहे थे। सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रंप के विमान में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम आ गया था जिस कारण विमान को DC इलाके में सुरक्षित लैंड कराया गया है। विमान में आई ये खराबी मामूली बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान ने मंगलवार शाम को स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, विमान करीब 1 घंटे बाद ही जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट बताया है कि विमान को वापस लाने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया। विमान में मौजूद क्रू ने एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम देखी और वापस लौटने का फैसला किया गया।

दूसरे विमान में दावोस जाएंगे ट्रंप

प्लेन में मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान के प्रेस केबिन की लाइटें कुछ देर के लिए बंद हो गईं। हालांकि, इसे लेकर तुरंत कोई भी स्पष्टीकरण दिया गया। लेकिन करीब आधे घंटे बाद बताया गया कि प्लेन वापस जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप दूसरे विमान में सवार होकर दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए यात्रा जारी रखेंगे।

क्यों खास है एयर फोर्स वन विमान

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं उसे एयर फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। इसके तहत दो विमान करीब 40 सालों से उड़ान भर रहे हैं। बोइंग की ओर से इस विमान को बदलने पर काम हो रहा है लेकिन इस प्रोग्राम में कई बार देरी हुई है। बता दें कि इस विमान को राष्ट्रपति के लिए कई तरह की इमरजेंसी स्थितियों के लिए मॉडिफाई किया गया है। विमान में रेडिएशन शील्डिंग, एंटी-मिसाइल टेक्नोलॉजी और कई तरह के कम्युनिकेशन सिस्टम भी मौजूद हैं। ताकि राष्ट्रपति दुनिया में कहीं से भी सेना के संपर्क में रह सकें और आदेश जारी कर सकें। (इनपुट: एपी)

ये भी पढ़ें- 'उस हाथ को काट देंगे, उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे...', ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को दे दी खुली धमकी

'...तो ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में बोल दी बहुत बड़ी बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement