Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान ने फिर उड़वाया खुद का मजाक, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नकली Pizza Hut फ्रेंचाइजी का कर दिया उद्घाटन

पाकिस्तान ने फिर उड़वाया खुद का मजाक, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नकली Pizza Hut फ्रेंचाइजी का कर दिया उद्घाटन

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने सियालकोट में नकली पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद लोग पाकिस्तान का खूब मजाक बना रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 21, 2026 09:17 am IST, Updated : Jan 21, 2026 09:17 am IST
Khawaja Asif- India TV Hindi
Image Source : X/@MDUMAIRKH नकली Pizza Hut का उद्घाटन करते पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

सियालकोट: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर चर्चा में रहता है। इसके पीछे की वजह भी अजीब होती हैं। कभी अपने आतंकवाद की वजह से तो कभी अपनी भुखमरी के हालातों की वजह से ये देश दुनियाभर में चर्चा का विषय बनता है लेकिन इस बार तो पाकिस्तान ने खुद दुनियाभर में अपना मजाक उड़वाया है। 

दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में नकली पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया। जिसके बाद Pizza Hut की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया और पाकिस्तान को लेकर सोशल मीजिया पर जमकर मजाक किया जाने लगा। 

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपनी किस्मत को कोस रहे होंगे कि वो कौन सा समय था, जब उन्होंने Pizza Hut फ्रेंचाइजी के उद्घाटन के लिए हामी भरी। दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट में पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रिबन भी काटा और इसकी तस्वीरें सामने आईं।

बाद में इस उद्घाटन को लेकर विवाद उस समय खड़ा हुआ, जब Pizza Hut की तरफ से स्पष्टीकरण में कहा गया कि सियालकोट कैंटोनमेंट रेस्टोरेंट को पिज्जा हट नाम या ब्रांडिंग के तहत काम करने की कोई इजाजत नहीं थी। पिज्जा हट पाकिस्तान हमारे सम्मानित ग्राहकों को सूचित करता है कि सियालकोट कैंटोनमेंट में हाल ही में एक अनाधिकृत आउटलेट खुला है जो गलत तरीके से पिज्जा हट नाम और ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर रहा है।

कंपनी ने यह भी साफ किया कि पिज्जा हट पाकिस्तान अभी देशभर में 16 आधिकारिक आउटलेट चलाता है, 14 लाहौर में और दो इस्लामाबाद में, और ग्राहकों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए स्टोर की लोकेशन वेरिफाई करने का आग्रह किया।

यानी ये साफ हो गया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में जिस पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया, वह नकली था। इस मामले के सामने आने के बाद ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement