सियालकोट: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर चर्चा में रहता है। इसके पीछे की वजह भी अजीब होती हैं। कभी अपने आतंकवाद की वजह से तो कभी अपनी भुखमरी के हालातों की वजह से ये देश दुनियाभर में चर्चा का विषय बनता है लेकिन इस बार तो पाकिस्तान ने खुद दुनियाभर में अपना मजाक उड़वाया है।
दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में नकली पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया। जिसके बाद Pizza Hut की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया और पाकिस्तान को लेकर सोशल मीजिया पर जमकर मजाक किया जाने लगा।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपनी किस्मत को कोस रहे होंगे कि वो कौन सा समय था, जब उन्होंने Pizza Hut फ्रेंचाइजी के उद्घाटन के लिए हामी भरी। दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट में पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रिबन भी काटा और इसकी तस्वीरें सामने आईं।
बाद में इस उद्घाटन को लेकर विवाद उस समय खड़ा हुआ, जब Pizza Hut की तरफ से स्पष्टीकरण में कहा गया कि सियालकोट कैंटोनमेंट रेस्टोरेंट को पिज्जा हट नाम या ब्रांडिंग के तहत काम करने की कोई इजाजत नहीं थी। पिज्जा हट पाकिस्तान हमारे सम्मानित ग्राहकों को सूचित करता है कि सियालकोट कैंटोनमेंट में हाल ही में एक अनाधिकृत आउटलेट खुला है जो गलत तरीके से पिज्जा हट नाम और ब्रांडिंग का इस्तेमाल कर रहा है।
कंपनी ने यह भी साफ किया कि पिज्जा हट पाकिस्तान अभी देशभर में 16 आधिकारिक आउटलेट चलाता है, 14 लाहौर में और दो इस्लामाबाद में, और ग्राहकों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए स्टोर की लोकेशन वेरिफाई करने का आग्रह किया।
यानी ये साफ हो गया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में जिस पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया, वह नकली था। इस मामले के सामने आने के बाद ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।


