Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अक्षय कुमार करेंगे आपको मालामाल, टीवी शो Wheel Of Fortune के ट्रेलर में खुलासा, करोड़ों रुपयों का इनाम

अक्षय कुमार करेंगे आपको मालामाल, टीवी शो Wheel Of Fortune के ट्रेलर में खुलासा, करोड़ों रुपयों का इनाम

अक्षय कुमार के टीवी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का प्रोमो सामने आया है। जिसमें पैसों की बारिश होती दिख रही है। ये शो सोनी लिव और सोनी टीवी पर इस तारीख से प्रीमियर किया जाएगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 21, 2026 12:48 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 01:18 pm IST
Wheel Of Fortune- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-X@AKSHAYKUMAR Wheel Of Fortune शो में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को हमने फिल्मों में खूब देखा है और अब टीवी पर भी एक शो होस्ट करते नजर आने वाले हैं। अक्षय के नए शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इसमें पैसों की बारिश होती दिख रही है। बुधवार को रिलीज हुए शो के ट्रेलर में इसकी झलक भी साफ देखने को मिल रही है। शो में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी शिरकत की है। ये शो सोनी लिव पर 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे रोजाना प्रीमियर किया जाएगा। 

पैसों की होगी बारिश

'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के ट्रेलर में साफ देखने को मिल रहा है कि यहां कंटेस्टेंट्स पर पैसों की बारिश होने वाली है। शो में कुछ खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। शो का फॉर्मेट काफी अलग है और लोगों को खूब भा रहा है। यहां एक व्हील ऑफ फॉर्च्यून है यानी किस्मत का चक्का जिसे घुमाने के बाद आप उस पर लिखे रुपयों को अपने नाम कर सकते हैं। लेकिन केवल यहीं कहानी खत्म नहीं होती। यहां से शुरू होती है। इस किस्मत के चक्के को घुमाने के बाद एक पजल यानी पहेली भी सुलझानी पड़ती है। अगर इसे सुलझाने में कामयाब रहे तो ही आपको इनाम मिलता है और नहीं सुलझा पाते हैं तो इस खेल में हार जाते हैं। 

रितेश देशमुख और जेनेलिया भी आईं नजर

शो के ट्रेलर में इसकी झलकियां मेकर्स ने दिखाई हैं। यहां एक एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे हैं। यहां दोनों ने अपनी किस्मत आजमाई और किस्मत का चक्का घुमाया। खास बात ये है कि रितेश की किस्मत इतनी जबरदस्त है कि उनका कांटा 1 करोड़ पर रुका। हालांकि क्या रितेश 1 करोड़ रुपये जीत पाते हैं या नहीं इसका फैसला तो शो देखने के बाद ही हो पाएगा। शो के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये हिट होने वाला है। इस शो को सोनी टीवी और सोनी लिव एप 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रीमियर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- 'फिर से हिंदू बन जाओ...', विवादों के बीच भजन सिंगर ने दे डाली एआर रहमान को सलाह, अब वायरल हुआ वीडियो

Border के मथुरादास का बेटा, लुक्स में करता है वरुण धवन-अहान शेट्टी को फेल, फिर भी बॉलीवुड में रहा डिब्बा गोल, अब बना बड़ा अधिकारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement