अक्षय कुमार को हमने फिल्मों में खूब देखा है और अब टीवी पर भी एक शो होस्ट करते नजर आने वाले हैं। अक्षय के नए शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इसमें पैसों की बारिश होती दिख रही है। बुधवार को रिलीज हुए शो के ट्रेलर में इसकी झलक भी साफ देखने को मिल रही है। शो में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी शिरकत की है। ये शो सोनी लिव पर 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे रोजाना प्रीमियर किया जाएगा।
पैसों की होगी बारिश
'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के ट्रेलर में साफ देखने को मिल रहा है कि यहां कंटेस्टेंट्स पर पैसों की बारिश होने वाली है। शो में कुछ खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। शो का फॉर्मेट काफी अलग है और लोगों को खूब भा रहा है। यहां एक व्हील ऑफ फॉर्च्यून है यानी किस्मत का चक्का जिसे घुमाने के बाद आप उस पर लिखे रुपयों को अपने नाम कर सकते हैं। लेकिन केवल यहीं कहानी खत्म नहीं होती। यहां से शुरू होती है। इस किस्मत के चक्के को घुमाने के बाद एक पजल यानी पहेली भी सुलझानी पड़ती है। अगर इसे सुलझाने में कामयाब रहे तो ही आपको इनाम मिलता है और नहीं सुलझा पाते हैं तो इस खेल में हार जाते हैं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया भी आईं नजर
शो के ट्रेलर में इसकी झलकियां मेकर्स ने दिखाई हैं। यहां एक एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे हैं। यहां दोनों ने अपनी किस्मत आजमाई और किस्मत का चक्का घुमाया। खास बात ये है कि रितेश की किस्मत इतनी जबरदस्त है कि उनका कांटा 1 करोड़ पर रुका। हालांकि क्या रितेश 1 करोड़ रुपये जीत पाते हैं या नहीं इसका फैसला तो शो देखने के बाद ही हो पाएगा। शो के प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये हिट होने वाला है। इस शो को सोनी टीवी और सोनी लिव एप 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रीमियर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'फिर से हिंदू बन जाओ...', विवादों के बीच भजन सिंगर ने दे डाली एआर रहमान को सलाह, अब वायरल हुआ वीडियो