साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। हाल ही में रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, बल्कि दर्शकों को 1997 की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की यादों में भी वापस ले गया है। देशभक्ति, जज़्बा और भावनाओं से भरे इस ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि ‘बॉर्डर 2’ सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश है। जहां फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी पहले से ही आकर्षण का केंद्र है, वहीं एक नया नाम भी सामने आया है, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। दरअसल ट्रेलर में आप सनी देओल को एक शहीद का पार्थिव शरीर उठाए देख सकते हैं, जिसका नाम अंगद सिंह है। इस किरदार से सनी देओल के किरदार का खून का रिश्ता है, ये कौन है, जानें।
सनी देओल के बेटे की भूमिका में नया चेहरा
यह नाम है गुनीत संधू, जो फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘बॉर्डर 2’ में गुनीत संधू अंगद सिंह क्लेर का रोल निभा रहे हैं। कहानी के अनुसार अंगद अपने पिता की तरह ही देशसेवा के रास्ते पर चलता है और भारतीय सेना में भर्ती होता है। यह किरदार न सिर्फ भावनात्मक रूप से अहम है, बल्कि फिल्म की कहानी को नई पीढ़ी से जोड़ने का काम भी करता है। सनी देओल जहां एक अनुभवी सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं, वहीं गुनीत उनके बेटे के रूप में युवा जोश और बलिदान की भावना को दर्शाते हैं। फिल्म में मोना सिंह, सनी देओल की पत्नी यानी अंगद की मां के किरदार में नजर आएंगी, जिससे पारिवारिक भावनाओं को भी मजबूती मिलती है। फिल्म का एक सीन अभी से काफी वायरल हो रहा, जिससे जाहिर हो रहा है सनी देओल के बेटे की मौत हो जाएगी और उसको वो अंतिम विदाई देते नजर आएंगे।
यहां देखें तस्वीर
गुनीत संधू के लिए करियर का सबसे बड़ा मौका
गुनीत संधू के लिए ‘बॉर्डर 2’ किसी टर्निंग पॉइंट से कम नहीं है। यह उनका पहला बड़ा मेनस्ट्रीम ब्रेक माना जा रहा है। इससे पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘घूमर’ में काम कर चुके हैं, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ जैसी मेगा फिल्म ने उन्हें एक अलग पहचान देने का रास्ता खोला है। इतनी बड़ी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनना किसी भी नए कलाकार के लिए सपने के सच होने जैसा होता है। गुनीत संधू का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया था। दसवीं कक्षा पूरी करने के बाद वह अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई आ गए। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अभिनय को गंभीरता से सीखना शुरू किया। मुंबई में उनका सामना कला से जुड़ी चुनौतियों के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक संघर्षों से भी हुआ। उन्होंने कई एक्टिंग वर्कशॉप्स कीं, लगातार ऑडिशन दिए, लेकिन रिजेक्शन उनका पीछा करता रहा। कई बार निराशा इतनी बढ़ गई कि आगे बढ़ना मुश्किल लगने लगा, लेकिन गुनीत ने हार नहीं मानी।
विज्ञापनों से बदली किस्मत
लंबे संघर्ष के बाद गुनीत को पहला ब्रेक विज्ञापन इंडस्ट्री से मिला। एक बड़े कैंपेन में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ। इसके बाद अगले चार साल तक उन्होंने लगातार एड फिल्मों में काम किया और खुद को कैमरे के सामने निखारा। हालांकि उनका सपना हमेशा फिल्मों में काम करने का ही था। इसी दौरान उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ के लिए ऑडिशन दिया। कई राउंड्स के बाद जब उन्हें चुने जाने की खबर मिली, तो यह उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था।
दमदार कास्ट और अनुभवी मेकर्स
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसे जेपी दत्ता और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। देशभक्ति की भावना से भरपूर यह मेगा फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ पुराने फैंस की यादों को ताजा करने वाली है, बल्कि गुनीत संधू जैसे नए चेहरों के जरिए एक नई पीढ़ी की कहानी भी सामने लाने का वादा करती है।
ये भी पढ़ें: Border के मथुरादास का बेटा, लुक्स में करता है वरुण-अहान को फेल, बॉलीवुड में रहा डिब्बा गोल, अब बना बड़ा अधिकारी