ICC T20 Rankings: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू है। इस सीरीज में पांच मुकाबले हैं, जो अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों की आखिरी ड्रेस रिहर्सल है। इस बीच आपको दोनों टीमों की आईसीसी रैंकिंग जाननी चाहिए। आईसीसी ने 19 जनवरी तक की टी20 रैंकिंग अपडेट की है, इस पर एक नजर डालिए।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम पहले नंबर पर काबिज
आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल की लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है, हालांकि बाकी टीमें आपस में खेल रही थीं। इस बीच भारत आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप की कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठी है। भारतीय टीम की रेटिंग फिलहाल 272 की चल रही है। जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। इसके बाद अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो ये टीम काफी नीचे है। हम आपको न्यूजीलैंड की रैंकिंग और रेटिंग भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले कौन सी टीमें हैं, इसके बारे में जान लीजिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर
भारत के बाद आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम चल रही है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 267 की है। जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है। इसके बाद उसकी रेटिंग में बदलाव देखने के लिए मिलेगा। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 258 की चल रही है। इंग्लैंड की टीम भी जल्द ही मैदान में नजर आएगी।
न्यूजीलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर चार की टीम
इसके बाद आता है न्यूजीलैंड का नंबर। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 4 पर है और उसकी रेटिंग 251 की है। टीम का पिछले दिनों प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसलिए टीम काफी नीचे संघर्ष कर रही है, लेकिन अब टी20 विश्व कप करीब है, ऐसे में कोई भी टीम किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेगी। इसलिए अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में रोचक संघर्ष देखने के लिए मिले तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। इस बीच नजर इस बात पर रखी जानी चाहिए कि इस सीरीज के बाद दोनों टीमें कहां पर नजर आती हैं। सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: OTT और TV पर कैसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला, समझ लीजिए
अंपायर से बहस पड़ गई भारी, इस खिलाड़ी पर ठोक दिया गया मोटा जुर्माना