A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पाकिस्तानी लड़कियों ने दिखाई 'शरारत', शादी में 'धुरंधर' के गाने पर दिखाए गजब के लटके-झटके, ताकते रह गए अंकल

पाकिस्तानी लड़कियों ने दिखाई 'शरारत', शादी में 'धुरंधर' के गाने पर दिखाए गजब के लटके-झटके, ताकते रह गए अंकल

पाकिस्तान में भले ही 'धुरंधर' रिलीज नहीं है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पाक आवाम जमकर ये फिल्म देख रही है और इसके गाने भी सरहद पार खूब धूम मचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी लड़कियां 'शरारत' पर डांस करती नजर आ रही हैं।

Dhurandhar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AYESHAAKHAN_OFFICIAL धुरंधर के गाने पर पाकिस्तानी लड़कियों ने दिखाई 'शरारत'

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 20225 की सबसे सफल फिल्मों में से एक तो बन ही चुकी है, साथ ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय सिनेमा की भी सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है। दुनियाभर में ये फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और अभी इसकी रफ्तार थमती हुई नहीं दिखाई दे रही। पाकिस्तान में ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म का पायरेटेड वर्जन खूब डाउनलोड किया जा रहा है और इसके गानों की भी हर तरफ धूम है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे एक बात तो साबित होती है कि पाकिस्तान में भी 'धुरंधर' की दहाड़ खूब गूंज रही है।

शरारत पर थिरकीं पाकिस्तानी लड़कियां

सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में दो पाकिस्तानी लड़कियों को शादी में 'धुरंधर' के आइटम नंबर 'शरारत' पर धूम मचाते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में नजर आ रही दोनों लड़कियां शरारा पहने हुए हैं और ऑरिजिनल गाने के डांस स्टेप फॉलो करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं उनके चारों ओर सजे-धजे लोग बैठे हैं, जिन्हें देखकर किसी शादी या फंक्शन जैसा माहौल लग रहा है। मेहमानों से भरी महफिल में दोनों लड़कियां जैसे ही स्टेज पर आती हैं, 'शरारत' की धुन बजने लगती हैं और दोनों जबरदस्त अंदाज में थिरकने लगती हैं और दोनों का डांस देखकर लोग ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर इस वायरल वीडियो की खूब चर्चा कर रहे हैं।

चार्टबस्टर बना गाना

'धुरंधर' के इस आइटम नंबर की बात करें तो इसे क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान पर फिल्माया गया है  और जब से रिलीज हुआ है चार्टबस्टर बना हुआ है। गाने के हुक स्टेप और लिरिक्स बेहद दमदार हैं, जिसके चलते अब तक इस पर लाखों रील्स बन रही हैं। भारत के साथ ही दुनियाभर से शरारत पर रील्स बन रहे हैं और वायरल हो रहे हैं। यूट्यूब पर भी इस गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं। सारेगामापा म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस गाने को अब तक 10 करोड़ 72 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की धूम

एक तरफ जहां यूट्यूब और सोशल मीडिया पर 'शरारत' छाया हुआ है तो वहीं  बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की धूम देखने को मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं।

ये भी पढ़ेंः सनी देओल को पैप्स पर क्यों आया था गुस्सा? हेमा मालिनी ने बताई वजह, बोलीं- 'बहुत हैरेसमेंट हुआ...'
यामी गौतम बनीं ओटीटी की धुरंधर, नेटफ्लिक्स पर 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म का धमाका, टॉप ट्रेंडिंग में बनाई जगह

Latest Bollywood News