Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यामी गौतम बनीं ओटीटी की धुरंधर, नेटफ्लिक्स पर 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म का धमाका, टॉप ट्रेंडिंग में बनाई जगह

यामी गौतम बनीं ओटीटी की धुरंधर, नेटफ्लिक्स पर 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म का धमाका, टॉप ट्रेंडिंग में बनाई जगह

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' अभी भी पैर जमाए हुए है। इस बीच धुरंधर डायरेक्टर की पत्नी यामी गौतम ओटीटी पर छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और आते ही टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 05, 2026 05:12 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 05:12 pm IST
yami gautam- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@YAMIGAUTAM यामी गौतम

आदित्य धर इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। फिल्म अभी भी ऐसे ही परफॉर्म कर रही है, जैसे अभी ही रिलीज हुई हो। फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक महीना हो गया है और अब तक इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। चौते रविवार को फिल्म ने देश में 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया। एक तरफ जहां आदित्य धर बॉक्स ऑफिस के धुरंधर बने हुए हैं तो उनकी पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम ओटीटी की धुरंधर बनती नजर आ रही हैं। हाल ही में यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'हक' ओटीटी पर रिलीज हुई है और रिलीज के साथ ही 2 घंटे 36 मिनट की फिल्म ने टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली है।

नेटफ्लिक्स पर छाई यामी-इमरान की 'हक'

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'हक' बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और दर्शकों को भी बेहद पसंद आई। यामी गौतम और इमरान हाशमी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई। भले ही फिल्म कलेक्शन के मामले में जोरदार प्रदर्शन नहं कर पाई, लेकिन अब ओटीटी पर रिलीज होते ही दर्शकों की पसंद बन गई है। 2 जनवरी को 'हक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तीन ही दिनों में टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। फिल्म ओटीटी पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

शाह बानो केस से प्रेरित है फिल्म

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा 'हक' 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया। फिल्म चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित है, जो रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और इसे रिलीज ना किए जाने की मांग भी उठी थी। हालांकि जैसे-तैसे फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच ही गई, जिसके दोनों लीड कलाकारों यामी गौतम और इमरान हाशमी के अभिनय की जमकर तारीफ हुई।

क्या है 'हक' की कहानी?

'हक' की कहानी एक गृहिणी शाजिया बेगम और उसके वकील पति अब्बास के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसे बिना बताए उसकी चचेरी बहन से दूरी शादी कर लेता है। दूसरे निकाह के बाद अब्बास शाजिया को नजरंदाज करने लगता है, जिससे आहत होकर शाजिया पति के दूसरे निकाह के खिलाफ कानून से न्याय की गुहार लगाती है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है। फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिलीं और यामी और इमरान के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी आ गई है, जिस पर कियारा आडवाणी से लेकर संजय कपूर जैसे सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान से प्रभास तक को चटाई धूल, इस सुपरस्टार के नाम है लगातार आठ 200 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड

सनी देओल को पैप्स पर क्यों आया था गुस्सा? हेमा मालिनी ने बताई वजह, बोलीं- 'बहुत हैरेसमेंट हुआ...'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement