A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'लोग बर्बाद करना चाहते हैं...', गोविंदा की पत्नी ने लगाए थे कई अफेयर के आरोप, अब स्टार ने दी सफाई, बोले- ये बड़े षड़यंत्र का हिस्सा

'लोग बर्बाद करना चाहते हैं...', गोविंदा की पत्नी ने लगाए थे कई अफेयर के आरोप, अब स्टार ने दी सफाई, बोले- ये बड़े षड़यंत्र का हिस्सा

गोविंदा ने हाल ही में अपनी पत्नी के उन बयानों का जवाब दिया है जिनमें उन पर कई अफेयर रखने के आरोप लगाए गए थे। गोबिंदा ने इन आरोपों को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है।

Govinda- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@GOVINDA_HERONO1 गोबिंदा

बॉलीवुड स्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी पिछले एक साल से लगातार चर्चा में रही है। तलाक की खबरों के बाद गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहें भी उड़ीं। हाल ही में सुनीता ने गोविंदा के कई अफेयर होने और उन्हें कभी माफ न करने का आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरीं। गोविंदा ने अब इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सुनीता को एक साजिश के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

गोबिंदा ने बताया इसे एक बड़ी साजिश

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गोविंदा ने कहा, 'मैंने हाल ही में यह देखा है कि जब हम चुप रहते हैं, तो या तो हम कमजोर दिखते हैं या ऐसा लगता है कि हम ही समस्या की जड़ हैं... इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं। मुझे बताया गया कि मेरे परिवार के लोग अनजाने में इसमें शामिल हो सकते हैं, और उन्हें यह एहसास नहीं होगा कि उन्हें एक बड़ी साजिश के शुरुआती चरण में इस्तेमाल किया जा रहा है... लेकिन वह (सुनीता) कभी यह नहीं सोच सकती कि उसे खुद अनजाने में एक बड़ी साजिश में फंसाया गया है, और उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतारा गया है।'

‘मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई गलतफहमी न हो’

अभिनेता ने कहा कि उन्हें शक्तिशाली लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना और उन पर कुछ थोपना, जैसे कि शुरुआत में एक बहुत ही खतरनाक आदमी ने मुझ पर आरोप लगाया था, और बाद में वह आदमी बेनकाब भी हो गया। जब फिल्म उद्योग में आपकी लोकप्रियता एक सीमा से अधिक हो जाती है, तो कई लोग आपको बर्बाद करने के लिए आगे आते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस समस्या से बचाए, और मैं अपने बच्चों के कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई गलतफहमी न हो और मुझे घुटन न हो। मैं विशेष रूप से अपने परिवार से विनम्र निवेदन करता हूं।'

1987 में हुई थी शादी

गोविंदा और सुनीता का विवाह 1987 में हुआ था। उनके दो बच्चे हैं - टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। 2024 में, गोविंदा को उनकी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ महीनों बाद, गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें फैलने लगीं। दोनों ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया ने भी ज्वाइन किया वायरल 2016 ट्रेंड, शेयर कीं बाहुबलि की शूटिंग की तस्वीरें

मशहूर सिंगर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, सामने आई तस्वीर, इस हाल में आए नजर

Latest Bollywood News